#अपराध

February 7, 2025

हिमाचल: घर के मंदिर में 500 रुपए चढ़ाकर शातिरों ने 50 लाख के गहने-नगदी की चोरी

महाकुंभ में गया था परिवार, चोरों ने घर के मेन गेट पर लगाया नया ताला

शेयर करें:

Hamirpur Theft case

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक घर से लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरों ने घर में बने मंदिर में 500 रुपए चढ़ाए और उसके बाद घर से लाखों के सोने चांदी के गहनों सहित नगदी को चुरा लिया। बड़ी बात यह है आस पड़ोस के लोगों को चोरी का शक ना हो इसके लिए चोरों ने घर के मेन गेट पर नया ताला भी लगा दिया। मामला हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर के तहत आते ननावां गांव से सामने आया है।

कैसे हुआ चोरी का खुलासा

इस चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब ननावां गांव के संतोष सिंह बुधवार की रात को अपने पूरे परिवार के साथ वापस घर लौटे। जब उन्होंने अपने घर के गेट पर लगे ताले को खोलने का प्रयास किया तो उन्होंने पाया कि ताला नया लगा हुआ है। जिस पर वह दूसरे गेट से घर के अंदर दाखिल हुए। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी के सपने दिखा सैन्य अधिकारी ने युवती की लूटी आबरू

महाकुंभ गया था पूरा परिवार

संतोष कमार ने पुलिस थाना बड़सर में घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें संतोष कुमार ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 31 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए घर से निकले थे। वह बुधवार की देर रात को ही वापस अपने घर पहुंचे। लेकिन घर आकर देखा तो उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से लाखों के गहनों के अलावा शगुन के लिफाफे और नकदी गायब थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लेकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

60 तोले सोने के गहने चोरी

संतोष कुमार और उनके परिवार ने दावा किया है कि घर में लगभग 60 तोले सोने के गहने और नगदी रखी थी, जो कि चोरी हो गई है। हालांकि चोरी के दौरान कपड़ों के बीच रखे 12 हजार रुपए बच गए हैं। चोरों ने घर के मंदिर में 500 रुपए चढ़ाए हैं और जाते समय घर के मेन गेट पर नया ताला भी लगा गए हैं। संतोष कुमार ने बताया कि चोरों ने घर के गेट का ताला काटकर घर में प्रवेश किया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

संतोष कुमार की शिकायत पर पुलिस थाना बड़सर ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने भी खुद मौके पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस का मानना है कि अभी हाल ही में कनोह गांव में हुई चोरी की ही तरह यहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने 31 जनवरी को कनोह गांव में एक साथ चार घरों में चोरी की थी। उस घटना में भी परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। दोनों ही चोरी की घटनाओं में एक ही पैट्रन पाया गया है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसी बात से परेशान रहता था बेटा, परिजनों को कमरे में पड़ी मिली देह

क्या कहते हैं डीएसपी बड़सर

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि ननवां गांव में चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। चोरी किए सामान और गहनों की सही कीमत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा "व्यवस्था परिवर्तन", इन कर्मचारियों को दिया जोर का झटका

क्षेत्र में दो माह में 50 से अधिक चोरी के मामले

बता दें कि आजकल हमीरपुर जिला में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। अकेले हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल में ही बीते दो माह में 50 से अधिक चोरी के छोटे बड़े मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इतनी चोरी अधिक चोरी होने के बाद भी अभी तक एक भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख