#अपराध
February 7, 2025
हिमाचल : किसी बात से परेशान रहता था बेटा, परिजनों को कमरे में पड़ी मिली देह
परिवार ने संजोए थे बेटे की शादी के सपने
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां अंब के लोहर भंजाल में जहर निगलने से एक युवक की मौत हो गई है। अविवाहित बेटे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है। जबकि, पूरे गांव में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि युवक किसी बात को लेकर काफी परेशान था। उसने परेशानी में ही ऐसा खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान 29 वर्षीय परमिंदर के रूप में हुई है- जो कि अंब के भंजाल का रहने वाला था।
परिजनों ने बताया कि परमिंदर किसी बात से काफी परेशान रहता था। उन्होंने कई बार उससे पूछा भी, लेकिन उसने कभी किसी से कुछ नहीं बताया। बीते कल घर के लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इसी बीच परमिंदर ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
परिजनों को जब काफी देर तक परमिंदर नहीं दिखा तो वो कमरे में उसे देखने गए। उन्होंने देखा कि परमिंदर बेसुध पड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश, लेकिन वो नहीं उठा। ऐसे में घर पर अफरा-तफरी मच गई।
परिजन आनन-फानन में परमिंदर को अंब अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने परमिंदर को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन परमिंदर की शादी के सपने संजोए बैठे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था जिस घर से उन्होंने बेटे की बारात निकालनी थी-वहीं से उन्हें उसकी अर्थी निकालनी पड़ेगी।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए DSP वसुधा सूद ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पुलिस टीम द्वारा आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।