#हादसा

February 7, 2025

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही घर से उठेंगी दो अर्थियां; मची चीख-पुकार

बुरी तरह चकनाचूर हो गई कार

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चुराह उपमंडल के तहत जसौरगढ़-दियोला मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त कार में दो महिलाओं समेत तीन लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में कार गहरी खाई में गिर गई है।

गहरी खाई में गिरी कार

हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर के मंदिर में 500 रुपए चढ़ाकर शातिरों ने 50 लाख के गहने-नगदी की चोरी

दो महिलाओं समेत तीन थे सवार

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा जसौरगढ़-दियोला मार्ग पर उस वक्त पेश आया जब कार दियोला से जसौरगढ़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान भलेड़ नाला के पास पहुंचते ही कार चालक ने कार पर से नियंत्रम खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे।

दो की मौत, एक की हालत नाजुक

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे तीनों लोगों को कार से बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक और उसके छोटे भाई की पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी के सपने दिखा सैन्य अधिकारी ने युवती की लूटी आबरू

एक ही घर से उठेंगी दो अर्थियां

हादसे में कार में सवार एक अन्य महिला की हालत भी नाजुक थी- जिसे तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां महिला को भर्ती कर लिया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। एक ही परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत होने की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा वाहन चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। मगर पुलिस टीम द्वारा अभी हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लेकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

(NOTE: खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायल के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी। जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख