#विविध

December 8, 2025

हिमाचल : मरीज की छाती में था जिंदा कॉकरोच! X-ray देख उड़े सबके होश- हुआ कुछ ऐसा

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा कॉकरोच वाला X-ray

शेयर करें:

Fake Patient Chest Xray

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक कॉकरोच वाले X-ray पोस्ट ने पिछले दो दिनों में जबरदस्त हलचल मचा दी है। कभी सोलन के अस्पताल का नाम लगाकर, कभी शिमला, तो कभी बद्दी अस्पताल से जोड़कर शेयर की जा रही इस X-ray रिपोर्ट ने आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी चिंता में डाल दिया।

 मरीज की छाती में था जिंदा कॉकरोच!

दरअसल, शुक्रवार देर रात से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें तीन X-ray फिल्में दिखाई दे रही थीं। दावा किया गया कि एक विदेशी पर्यटक के सीने में जिंदा कॉकरोच दिखाई दिया और यह मामला हिमाचल प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में सामने आया।

 

यह भी पढ़ें : मंडी पहुंचे मंत्री जगत नेगी: बोले- मैं जयराम को आइना दिखाता हूं, वे तिलमिला जाते हैं..

सिंगापुर से आया था पर्यटक...

इस पोस्ट में कहानी भी बेहद ड्रामेटिक तरीके से गढ़ी गई। बताया गया कि सिंगापुर से आया एक यात्री सोलन जिला अस्पताल पहुंचा- उसे सीने में दर्द था। डॉक्टरों ने X-ray किया तो रिपोर्ट में उसके फेफड़ों के पास जिंदा कॉकरोच नजर आया।

सोशल मीडिया पर वायरल

डॉक्टरों ने उसे तुरंत वापस सिंगापुर लौटने की सलाह दी और बाद में सिंगापुर के डॉक्टरों ने पाया कि कॉकरोच मरीज में नहीं, बल्कि X-ray मशीन में था! कुछ ही घंटों में यही पोस्ट शिमला, बद्दी और अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों का नाम बदल-बदलकर पोस्ट की जाने लगी। नाम अलग, कहानी वही और X-ray लगातार एक ही।

यह भी पढ़ें : CM के दौरे से पहले मंडी की सड़कों पर लीपापोती- मिट्टी और बजरी डाल किया जुगाड़

लोगो में मचा हड़कंप

वायरल पोस्ट की रफ्तार देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। अधिकारियों के अनुसार तस्वीरें देखकर ही साफ था कि ये एडिटेड और AI-जनरेटेड छवियां हैं। हिमाचल के किसी भी अस्पताल में ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई और X-ray मशीन में कॉकरोच दिखने जैसी कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है।

क्या बोला स्वास्थय विभाग?

विभाग ने इसे भ्रामक और डर फैलाने वाली पोस्ट बताया और लोगों से अपील की कि ऐसी फर्जी सामग्री शेयर न करें, क्योंकि इसका सीधा असर अस्पतालों में आ रही OPD और रेडियोलॉजी सेवाओं पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : मंडी पहुंचे मंत्री जगत नेगी: बोले- मैं जयराम को आइना दिखाता हूं, वे तिलमिला जाते हैं..

X-ray की संख्या अचानक कम हुई

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वायरल पोस्ट ने लोगों के मन में ऐसा डर बैठाया कि सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में शनिवार सुबह तक होने वाले नियमित एक्स-रे की संख्या कम हो गई।

मरीजों ने पूछे सवाल

कुछ मरीजों ने स्टाफ से सीधे सवाल पूछे कि क्या आपकी मशीन में सच में कॉकरोच निकला था? डॉक्टरों और तकनीशियनों को बार-बार लोगों को समझाना पड़ा कि यह पूरी कहानी फर्जी है और सिर्फ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा भ्रम है।

यह भी पढ़ें : IGMC के डॉक्टरों का कमाल : मरीज को दिया नया जीवन, लीवर-किडनी से निकाला 3KG का ट्यूमर

स्वास्थ्य मंत्री ने भी ली जानकारी

मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य मंत्री ने भी तुरंत सोलन अस्पताल प्रबंधन से बात की और पूरी स्थिति की जानकारी मांगी। अस्पताल प्रशासन ने मंत्री को स्पष्ट किया कि X-ray मशीन पूरी तरह सुरक्षित और सही काम कर रही है। किसी भी विदेशी पर्यटक का ऐसा मामला सामने नहीं आया है और वायरल तस्वीरें किसी AI टूल से बनाई गईं प्रतीत होती हैं।

AI से तैयार की गई भ्रामक पोस्ट

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश पंवार ने भी सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया सोशल मीडिया पर चल रही X-ray रिपोर्ट फर्जी और AI-जनरेटेड है। अस्पताल में ऐसा कोई मामला हुआ ही नहीं। लोग अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की पोस्ट न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में अनावश्यक अविश्वास पैदा करती हैं, बल्कि मरीजों को भी डर में डाल देती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवाओं को चढ़ा विदेशी सिगरेट का चस्का- पकड़े गए कई पैकेट, मिली ऐसी सजा

कैसे फैलती हैं ऐसी फर्जी तस्वीरें?

यह मामला एक बार फिर दिखाता है किAI-आधारित फोटो एडिटिंग और इमेज जनरेशन टूल्स कितनी तेजी से गलत जानकारी फैलाने के हथियार बनते जा रहे हैं। थोड़े संपादन और कथित कहानी जोड़कर किसी भी अस्पताल, शहर या विभाग को निशाने पर लाया जा सकता है। आम लोग तस्वीर देखकर ही सच मान लेते हैं, जबकि विशेषज्ञ एक नजर में इसकी फर्जी बनावट पकड़ लेते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख