#विविध

April 18, 2025

हिमाचल में अब बिना परमिट-अधुरे दस्तावेज से चलाई गाड़ी, तो अपने आप कटेगा चालान

सीसीटीवी से स्कैन होगी वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

शेयर करें:

CCTV Camera Challa

सोलन। हिमाचल प्रदेश का परिवहन और पुलिस विभाग हाईटेक होता जा रहा है। प्रदेश भर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे ओवरस्पीड, बिना हेलमेट सहित अन्य नियमों को तोड़ने वालों के इन कैमरों से चालान कट रहे थे। वहीं अब बिना परमिट या अधुरे दस्तावेज के साथ सड़कों पर दौड़ने वालों के भी चालान अब इन्हीं कैमरों से कटेंगे। प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था पहली बार लागू की गई है।

कॉमर्शियल वाहनों के अपने आप कटेंगे चालान

हिमाचल के सोलन जिला में परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है। जिला में बिना परमिट और अधुरे दस्तावेज के साथ सड़कों पर दौड़ने वाले कॉमर्शियल वाहनों के अब अपने आप ही चालान कट जाएंगे। यही नहीं निजी वाहनों में भी दस्तावेज पूरे ना होने पर उन्हें जुर्माने का फोन पर मैसेज आएगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए कालका शिमला सहित कुल्लू मनाली नेशनल हाइवे पर सीसीटीवी लगा दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में नहीं चलेगी जींस-टीशर्ट: चटक रंग और गहनों पर भी रोक, 'टीचर लुक' होगा प्रोफेशनल

रात के समय बिना परमिट दौड़ते हैं वाहन

हिमाचल में कई वाहन चालक बिना परमिट के और दस्तावेज पूरे ना होने पर भी आवाजाही करते हैं। खासकर रात के समय ऐसे वाहन चालक सड़कों पर दौड़ते हैं। जिन पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन विभाग ने यह कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग खुद परिवहन विभाग ही करेगा। परिवहन विभाग ने कालका.शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा टोल गेट पर सीसीटीवी लगाए हैं। सीसीटीवी की फुटेज ऑनलाइन विभाग के कंट्रोल रूम में पहुंच रही है। परिवहन विभाग ने इसके लिए अलग से टीम तैनात की हैं। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में निगम-बोर्ड के 7 हजार कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट का झटका, जानें कैसे पड़ेगा फैसले का असर


बता दें कि इससे पहले प्रदेश भर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से पुलिस विभाग ओवर स्पीड सहित अन्य नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटते थे। लेकिन इन कैमरों से परमिट या अन्य प्रकार की जांच नहीं होती थी। ऐसे में अब परिवहन विभाग ने इस तरह के सीसीटीवी लगाए हैं, जिनमें परमिट और दस्तावेजों की भी जांच होगी। परिवहन विभाग ने इसका ट्रायल भी कर लिया है, जो सफल रहा है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचली युवक को चंडीगढ़ में 160 रुपए के लिए बनाया शिकार- लंगर न मिलने पर बन गए गुंडे

सीसीटीवी स्कैन करेगा नंबर प्लेट

परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे कॉमर्शियल वाहन में लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और जिससे वाहन की पूरी डिटेल विभाग के पास आ जाएगी। इसमें यह पता लगेगा कि वाहन चालक के पास कौन कौन से दस्तावेज अधुरे हैं। उसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से सिस्टम अवहेलना का पता लगा लेगा और तुरंत मैसेज भेज देगा। इस चालान को ऑनलाइन या विभागीय कार्यालय में जाकर भी भुगतान किया जा सकेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सेल्फी और रील के चक्कर में क्रेजी हुआ युवक, उफनती नदी में जा गिरा

विभाग के पास रहेगा रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे का सारा रिकॉर्ड परिवहन विभाग अपने पास रखेगा। किसी वाहन चालक का अगर गलत चालान कटता है तो वह मुख्यालय में जाकर इसकी जांच करवा सकेगा। वहीं जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विभाग ने प्रदेश में नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी से वाहनों की मॉनिटरिंग करनी शुरू कर दी है। यदि कोई वाहन चालक अधूरे दस्तावेज के साथ आवाजाही करता है तो सीसीटीवी के माध्यम से नंबर प्लेट स्कैन कर उसका चालान कटेगा। ऑनलाइन सिस्टम अधूरे दस्तावेज होने पर नियमानुसार चालान कर रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख