#अपराध

April 18, 2025

हिमाचल: सेल्फी और रील के चक्कर में क्रेजी हुआ युवक, उफनती नदी में जा गिरा

लगातार जोखिम उठा रहे हैं टूरिस्ट 

शेयर करें:

Kullu Selfi News

कुल्लू। हिमाचल आने वाले टूरिस्टों को सेल्फी और रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में न डालने की बार-बार चेतावनियों के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। कुल्लू के कसोल में शुक्रवार को एक युवक रील बनाने के लिए इस कदर दीवाना हुआ कि उसे याद नहीं रहा कि वह नदी के बीच पहुंच गया है। नदी के तेज बहाव के बीच किसी तरह चट्टानों में फंसे युवक को होटल वालों और आसपास के लोगों ने रस्सी डालकर बचाया, वरना वह डूब जाता।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में नहीं चलेगी जींस-टीशर्ट: चटक रंग और गहनों पर भी रोक, 'टीचर लुक' होगा प्रोफेशनल

ऐसी कैसी दीवानगी

मैदानों में तेज गर्मी से निजात पाने के लिए टूरिस्ट भारी संख्या में कुल्लू, मनाली और कसोल का रुख कर रहे हैं। लेकिन दूसरों से अलग दिखने के लिए रोमांचक रील बनाने की दीवानगी उन्हें खतरे में डाल रही है। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में पानी का बहाव तेजी से पिघलती बर्फ के कारण इस समय काफी तेज है। इसके बावजूद युवक नदी में बड़ी चट्टानों के बीच से रास्ता बनाता हुआ बहाव के बीच में पहुंच गया। तभी पैर फिसलने से युवक तेज बहाव में एक चट्टान के पास फंस गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शख्स की मिली देह, शरीर का आधा हिस्सा था गायब

जरा सी देर होती तो बह जाता युवक

युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के होटल वाले और लोग किसी तरह चट्टानों तक पहुंचे और फंसे युवक की ओर रस्सी फेंककर उसे खींचा। अगर जरा सी देर हो जाती तो चट्टान से चिपके युवक को नदी अपने साथ बहा ले जाती। हाल में लाहौल स्पीति के सिस्सु में 2 सैलानी पुराने पुल से सेल्फी लेने के चक्कर में चंद्रभागा नदी में बह गए थे। युवकों में से एक 19 साल के झारखंड निवासी युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख