#विविध

April 14, 2025

हिमाचल का प्लंबर 'राजा' बना करोड़पति, ड्रीम-11 ने बदल दी किस्मत

आठ साल से किस्मत आजमा रहा था राजा

शेयर करें:

Rajkumar

मंडी। कहते हैं कि हुनर, मेहनत और किस्मत जब साथ हो जाएं तो किसे कब और कैसे सफलता मिल जाए, कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ है जोगिंद्रनगर की जिमजिमा पंचायत के गांव पंचजन निवासी 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा के साथ- जो ड्रीम-11 में दो करोड़ रुपये का ईनाम जीतकर चर्चा का विषय बन गया है।

करोड़पति बना राजकुमार

साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार ने करोड़पति बनने के बाद भी उसकी सादगी और मेहनती जीवनशैली ने सबका दिल जीत लिया। राजकुमार अभी भी अपने खेतों में काम करते हुए नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचली फ्रूट जूस से बना दिया सोलर पैनल, खिड़की-दरवाजों से तैयार होगी बिजली

प्लंबर का काम करता है राजा

राजकुमार ने जमा दो तक की पढ़ाई करने के बाद जोगिंद्रनगर के डोहग ITI से प्लंबर का कोर्स किया और तभी से इसी काम में जुटा हुआ है। वर्तमान में वे जोगिंद्रनगर क्षेत्र में प्लंबिंग से जुड़ी छोटी-मोटी सेवाएं दे रहा है।

लाइनमैन हैं राजा के पिता

राजकुमार के पिता जल शक्ति विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। घर की जिम्मेदारी निभाने में लगे इस युवा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मोबाइल पर टीम बनाते-बनाते एक दिन उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था व्यक्ति, सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी कार

आठ साल से आजमा रहा किस्मत

राजकुमार ने बताया कि वे 2018 से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था। उसे क्रिकेट का शौक शुरू से था, लेकिन अब यह शौक उनकी किस्मत बदलने वाला फैसला साबित हुआ। राजकुमार उर्फ राजा ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के बीच हुए मैच के लिए उसने 59 रुपये लगाकर जो टीम बनाई थी- उसी ने उसे करोड़पति बना दिया।

किसे दिया जीत का श्रेय

राजा ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा बालकनाथ के आशीर्वाद को दिया। उसने कहा कि यह सब संभव हुआ क्योंकि उसने हमेशा मेहनत की और ईमानदारी से खेला। मैंने कभी लालच नहीं किया, बस खेल को समझने की कोशिश की। आज ये जीत मेरे लिए सिर्फ पैसे की नहीं, एक सपने के सच होने की तरह है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रिश्तेदार को छोड़ने गया था शख्स, घर लौटी देह; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परिवार में खुशी का माहौल

राजकुमार की जीत की खबर फैलते ही गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। उसकी पत्नी अंजला और मां पुन्नी देवी की आंखों में खुशी के आंसू हैं। घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

कई युवा बन चुके हैं करोड़पति

बता दें कि ड्रीम-11 ऐप से हिमाचल सहित पूरे देश के सैंकड़ों युवा अब तक लाखों और करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। पिछले कुछ सालों में फैंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोगों की किस्मत रातों रात चमकी है और कई युवाओं ने ड्रीम-11 के जरिए खूब पैसा भी कमाया है। ऐसे ही अब हिमाचल के छोटे से गांव के युगल किशोर ने भी इस ऐप से एक करोड़ रुपया कमा लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल महिलाओं को मिल सकते हैं 1500 रुपए, जानिए क्या है CM सुक्खू का प्लान

अपील..

नोट: NEWS 4 HIMACHAL संस्थान किसी को भी ऑनलाइन सटेबाजी गेम हेतु उत्साहित नहीं करता है। हमारे संस्थान का प्रयास युवाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करना, सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए जागरूक करना रहता है। यदि कोई इस तरह की ऑनलाइन गेम खेलता है तो वह अपने ही जोखिम पर खेले।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख