#हादसा
April 14, 2025
हिमाचल : रिश्तेदार को छोड़ने गया था शख्स, घर लौटी देह; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
तीन बेटियों और एक बेटे का पिता था केवल सिंह
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार ने सड़क हादसे में अपने घर के एक सदस्य को खो दिया है। बैसाखी के शुभ अवसर पर घर पर चीख-पुकार मची हुई थी। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन था।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत बाइक पर से गिरने के कारण हुई है। उसकी बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर गिर गई थी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनेट का रहने वाला 42 वर्षीय केवल सिंह अपनी बाइक से राजा का तालाब से रैहन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान शाम को करीब 5 बजे जैसे ही वो खेहर तालाब के किनारे बने मंदिर के पास पहुंचा तो मोड़ पर उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया।
इस हादसे में उसकी बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई और केवल सिंह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाना चाहा। मगर मौके पर ही उसकी सांसें थम चुकी थीं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि केवल सिंह दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। बीते कल वो राजा का तालाब में अपने किसी रिश्तेदार को छोड़कर वापस अपने घर की ओर आ रहा था। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था।
परिवार घर पर उसके आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन उन्हें फोन पर केवल की मौत की खबर मिली। केवल की मौत की खबर सुनते ही घर पर चीख-पुकार मच गई। केवल अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले की पुष्टि करते हए पुलिस थाना रैहन के प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।