#विविध
August 23, 2025
हिमाचल: Dream11 और My11Circle से करोड़पति बनने का सपना चकनाचूर, जानें क्या हैं कारण
हिमाचल में भी कई युवा 49 रुपए लगाकर बने थे लखपति और करोड़पति
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 49 रुपए लगाकर करोड़पति बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं को जोर का झटका लगा है। Dream11 और My11Circle जैसी फेंटेसी ऐप्स से करोड़पति बनने का सपना अब सपना ही रह जाएगा। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिलए 2025 को लागू कर दिया है। इतना ही नहीं इस बिल को अब राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है। इस बिल के बनने के बाद अब पूरे देश में रियल मनी आधारित ऑनलाइन गेमिंग पूरी तरह से वैन हो गई हैं। जिसमें Dream11 और My11Circle भी शामिल हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी कई लोग अब तक Dream11 और My11Circle में 49 रुपए लगाकर अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं। टीम के जीतने पर इनाम के रूप में एक या दो करोड़ मिलते हैं। एक करोड़ जीतने वाले शख्स के खाते में टैक्स काट कर 75 लाख के करीब आते हैं। हिमाचल प्रदेश में अब तक कई लोग इसी माध्यम से करोड़पति बन चुके हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार की और से बनाए नए कानून से लोगों के करोड़पति बनने के सपने धराशायी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गजब का जुगाड़ ! सड़क टूटी तो तारों-रस्सियों पर उस पार पहुंचा दी जीप; देखें Video
दरअसल केंद्र सरकार ने देशभर में रियल मनी आधारित ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को लागू कर दिया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल अब कानून का रूप ले चुका है, जिसके तहत Dream11, My11Circle, MPL, Zupee जैसे तमाम बड़े फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अब पैसे लगाकर खेलने की अनुमति नहीं होगी। इस कदम का असर हिमाचल प्रदेश पर भी व्यापक रूप से पड़ा है] जहां हजारों युवा इन ऐप्स के जरिए न केवल पैसे कमाते थे] बल्कि कुछ ने करोड़ों रुपये तक की कमाई भी की थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पौंग झील ने उगली देह, हालत इतनी खराब की पहचान करना भी मुश्किल
हिमाचल प्रदेश के कई युवाओं ने Dream11 जैसी फैंटेसी गेमिंग ऐप्स के जरिए अपनी किस्मत बदली थी। मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और सोलन जैसे जिलों से कई ऐसे यूजर्स सामने आए जिन्होंने 49 रुपये की टीम बनाकर लाखों और करोड़ों रुपये जीते। इनमें से कुछ युवाओं ने तो इन पैसों से अपने घर बनाए, व्यापार शुरू किए और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया।
Dream11 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, "इस सुबह, हमने Dream11 पर सभी पैसे वाले मुकाबले रोक दिए और पूरी तरह से एक फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेम की ओर रुख किया है। हमारी दूसरी पारी में आपसे फिर मुलाकात होगी।" कंपनी ने आगे लिखा, “हम हमेशा कानून का पालन करने वाली कंपनी रहे हैं और नए कानून ‘ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और नियम कानून, 2025’ का पूरी तरह पालन करेंगे। हम भारत को वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य का समर्थन करते हैं।”
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शादी को लेकर फेसबुक पेज पर जारी की पोस्ट, जानें क्या दिया खास संदेश
नई व्यवस्था के अनुसार, अब Dream11 सहित अन्य ऐप्स पर रियल मनी (पैसे लगाकर) टीम बनाना पूरी तरह बंद हो गया है। हालांकि, ये ऐप्स अब भी फ्री टू प्ले (मुफ्त में खेलने वाले) कॉन्टेस्ट का विकल्प दे रहे हैं। Dream11 ऐप पर इस समय दो फ्री कॉन्टेस्ट लाइव हैं, जिनमें भाग लेकर यूजर्स आईफोन 16 जैसे इनाम जीत सकते हैं। यानी अब ये सिर्फ मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा तक सीमित रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में फोरलेन प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, स्पीकर बोले राज्य सरकार का अधिकार नहीं
हिमाचल प्रदेश में इस कानून को लेकर युवाओं के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ इसे सही कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे अपनी कमाई के एक बड़े स्रोत के रूप में गंवा देने से दुखी हैं।