#अपराध
August 23, 2025
हिमाचल: पौंग झील ने उगली देह, हालत इतनी खराब की पहचान करना भी मुश्किल
पुलिस ने 72 घंटे के लिए अस्पताल में रखी देह
शेयर करें:
हरिपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त.व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदियों और नालों में आई तेज़ बाढ़ ने न केवल बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि कई लोगों को बहा कर भी ले गए हैं। अब यह नदी नाले अपने साथ बहाए लोगों के शवों को उगलने लगे हैं। ऐसा ही कुछ कांगड़ा जिला के हरिपुर में भी हुआ है।
दरअसल कांगड़ा जिला के हरिपुर उपमंडल के तहत आने वाले भटोली फकोरियां गांव के निकट पौंग झील में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। यह शव इतनी बुरी तरह से सड़ चुका है कि उसकी पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है, और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शादी को लेकर फेसबुक पेज पर जारी की पोस्ट, जानें क्या दिया खास संदेश
स्थानीय पंचायत भटोली के प्रतिनिधियों ने जब झील में शव को बहते देखा तो इसकी सूचना तुरंत थाना हरिपुर को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया आरंभ की। शव किसी पुरुष का प्रतीत हो रहा है, मगर उसकी हालत काफी खराब है जिससे शिनाख्त नहीं हो सकी। इसे देहरा स्थित शवगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है, ताकि अगर कोई परिजन या परिचित शव की पहचान कर सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में फोरलेन प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, स्पीकर बोले राज्य सरकार का अधिकार नहीं
थाना प्रभारी हरिपुर मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव संभवतः ऊपरी क्षेत्रों से बहकर यहां पहुंचा हो सकता है। गौरतलब है कि ब्यास नदी समेत प्रदेश की कई प्रमुख नदियां इन दिनों उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। ऐसी स्थिति में पहाड़ी इलाकों से शव बहकर निचले क्षेत्रों तक पहुंचने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पंचायत में उधड़ी भ्रष्टाचार की परतें, प्रधान निलंबित- जानें पूरा मामला
यह कोई पहला मामला नहीं है जब झील या नदी से शव बरामद किया गया हो। हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां लापता लोगों के शव नदियों और झीलों से मिले हैं। मानसून की मार झेल रहे हिमाचल में नदियां अब शव उगलने लगी हैं, जो न केवल प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है, बल्कि आम जनता में भी डर और चिंता का माहौल पैदा कर रही है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी का परिजन पिछले कुछ समय से लापता है तो वे थाना हरिपुर से संपर्क करें, ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके। साथ ही प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि भारी बारिश के दौरान नदियों और नालों के पास जाने से बचें, क्योंकि पानी का बहाव अचानक तेज़ हो सकता है और जानमाल की हानि का कारण बन सकता है।