#विविध

August 23, 2025

हिमाचल में गजब का जुगाड़ ! सड़क टूटी तो तारों-रस्सियों पर उस पार पहुंचा दी जीप; देखें Video

भूस्खलन से टूट गई सड़क तो शख्स ने तार के पर पार कर दी जीप 

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जिसे देख और सुन कर हर कोई पहाडी लोगों के जुगाड़ को सलाम कर रहा है। दरअसल कुल्लू जिला में जब भूस्खलन से सड़क बह गई और गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया तो एक शख्स ने अपनी जीप को भूस्खलन वाले स्थान पर तारों के सहारे दूसरी तरफ ले गया। शख्स के इस तरीके को देख कर हर कोई हैरान रह गया। 

कुल्लू के कई गांवों का संपर्क टूटा

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्तण्व्यस्त कर दिया है। भारी वर्षा के चलते प्रदेश भर में जगहण्जगह भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हो रहे हैं, तो वहीं कई सड़कों के पूरी तरह से बह जाने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। कुल्लू जिला की लगघाटी के ग्रामीण इलाकों की हालत सबसे अधिक खराब है। खासकर मानगढ़ और जकड़ेल गांवों को जोड़ने वाली नागूझौड़-दोघरी-समाणां सड़क पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पौंग झील ने उगली देह, हालत इतनी खराब की पहचान करना भी मुश्किल

ग्रामीणों ने लगाया जुगाड़

भारी बारिश के चलते यह सड़क कई जगहों से धंस गई है और कई हिस्सों में बह भी गई हैए जिससे यहां आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोग अपने निजी वाहनों को भी गांव से बाहर नहीं निकाल पा रहे। इस मुश्किल घड़ी में कुछ ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया।

तारों रस्सियों पर पार पहुंचा दी जीप

ग्रामीणों ने मिलकर सड़क के टूटे हिस्से को पार करने के लिए मजबूत तारों और रस्सियों की मदद से एक जीप को सावधानीपूर्वक दूसरी तरफ पहुंचा दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह काम बेहद जोखिम भरा था,लेकिन ग्रामीणों की टीमवर्क और समझदारी से यह सफल रहा। यह नजारा न सिर्फ उनके आत्मनिर्भरता की मिसाल बना, बल्कि यह भी दिखाया कि प्रशासन की गैर मौजूदगी में लोग खुद समाधान ढूंढ़ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शादी को लेकर फेसबुक पेज पर जारी की पोस्ट, जानें क्या दिया खास संदेश

भूस्खलन से बढ़ा खतरा, आवागमन बंद

लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा और अधिक बढ़ गया है। कई स्थानों पर पहाड़ों से मलबा गिरने से रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर भी यातायात ठप पड़ा हुआ है। इसके चलते न सिर्फ लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

भी प्रभावित हो रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में फोरलेन प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, स्पीकर बोले राज्य सरकार का अधिकार नहीं

प्रशासन से की राहत और मरम्मत की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने और सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सड़कें बहाल नहीं की गईं, तो यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार व्यक्तियों और आपात स्थिति में फंसे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख