#विविध
August 23, 2025
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शादी को लेकर फेसबुक पेज पर जारी की पोस्ट, जानें क्या दिया खास संदेश
एआई-जनरेटेड फोटो की साझा
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। राजनीति से इतर इस बार वे अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पहली बार उन्होंने खुद इस विषय पर प्रतिक्रिया दी है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एआई-जनरेटेड फोटो साझा की, जिसमें वे अपनी होने वाली दुल्हन डॉ. अमरीन कौर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने प्रदेशवासियों को मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभार जताया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में फोरलेन प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, स्पीकर बोले राज्य सरकार का अधिकार नहीं
उन्होंने लिखा- “प्रदेश के 75 लाख लोग ही हमारा परिवार हैं। आप सबके आशीर्वाद और प्रेम के लिए दिल से धन्यवाद।” इसके साथ ही उन्होंने #22September का हैशटैग लगाते हुए “जय श्री राम” भी लिखा।
विक्रमादित्य सिंह की होने वाली पत्नी डॉ. अमरीन कौर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनका परिवार लंबे समय से शिक्षा और न्यायिक सेवा से जुड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पंचायत में उधड़ी भ्रष्टाचार की परतें, प्रधान निलंबित- जानें पूरा मामला
उनके पिता जोतिंदर सिंह सेखों पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, जबकि माता सरदारनी उपिंदर कौर समाजसेवा और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी रही हैं। डॉ. अमरीन कौर ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और इस वक्त चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। यह उनकी पहली शादी होगी।
सूत्रों के अनुसार, 22 सितंबर को चंडीगढ़ में विक्रमादित्य सिंह और डॉ. अमरीन कौर की शादी संपन्न होगी। इस विवाह को लेकर न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खासा उत्साह है।