#विविध
September 14, 2025
हिमाचल : 31 वर्षीय युवक लापता, घर पर चल रही थी शादी की तैयारियां- तलाश में भटक रहे परिजन
पिछले 10 साल के मुंबई में नौकरी कर रहा था अक्षय
शेयर करें:
मुंबई से स्वराज एक्सप्रेस में आ रहा पालमपुर का युवक लापता, घर में चल रही थी शादी की तैयारी
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक चिंताजनक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नगर निगम पालमपुर के घुग्घर आइमा का रहने वाला 31 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।
बताया जा रहा कि युवक पिछले 10 साल से मुंबई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी कर रहा है। घर पर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। युवक ने बीती 11 सितंबर को घर पहुंचना था, लेकिन वो रास्ते में ही कहीं लापता हो गया।
बेटे के लापता हो जाने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजन बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और उसके सही-सलामत मिलने की कामना कर रहे हैं। परिजनों ने पालमपुर पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अक्षय नाग (31) बीते 10 साल से मुंबई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है। बीती 11 सितंबर को अक्षय बांद्रा (मुंबई) से पठानकोट के लिए स्वराज एक्सप्रेस में सवार हुआ था।
अक्षय ने शुक्रवार सुबह को पठानकोट पहुंचना था। मगर पूरा दिन बीत गया और उसका कुछ अता-पता नहीं चला। अक्षय का फोन भी बंद आ रहा है। अक्षय के परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है। अक्षय के पिता सुनील नाग ने पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द बेटे को सही-सलामत खोजने की मांग की है।
अक्षय के पिता ने बताया कि घर पर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। अक्षय के यूं अचानक लापता होने के परिवार बेहद परेशान है। सब खाना-पीना भूल गए हैं- सिर्फ अक्षय के सही-सलामत मिलने की आस में हैं।
अक्षय के पिता ने बताया कि उन्होंने मुंबई में अक्षय की कंपनी वालों को भी फोन करके अक्षय के बारे में पता किया। उन्होंने बताया कि अक्षय वहां से घर आने के लिए ट्रेन में बैठा था। मगर उसके बाद से अक्षय का फोन ऑफ आ रहा है। ऐसे में परिजनों को अनहोनी का संदेह हो रहा है।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में अक्षय के मोबाइल की लास्ट लोकेशन राजस्थान पाई गई है। फिलहाल, अक्षय के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस टीम द्वारा अक्षय को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभावी भूंपेद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी पुलिस थानों में मामले की सूचना दे दी गई है। साथ ही अक्षय का फोटो भी सर्कुलेट कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन की फुटेज खंगाली जा रही है- ताकि पता चल सके कि अक्षय सच में ट्रेन में सवार हुआ था कि नहीं।