#हादसा

September 14, 2025

हिमाचल में बारिश से धंसा NH, ट्रक और दो बाइकें गिरी सड़क से नीचे- कई लोग थे सवार

हाईवे पर नहीं लगा था कोई चेतावनी बोर्ड

शेयर करें:

Chamba Pathankot NH

चंबा। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत बैली गांव के पास शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा पेश आया है।

हादसे का शिकार हुए तीन वाहन

भारी बारिश से पहले से क्षतिग्रस्त पठानकोट-चंबा एनएच 154-ए का हिस्सा और धंस गया, जिससे वहां से गुजर रहे एक ट्रक और दो बाइक हादसे का शिकार हो गए। बारिश और घने कोहरे के बीच वाहन चालक खतरे को भांप नहीं पाए और हाईवे से फिसलकर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही : घरों में घुसा मलबे का सैलाब, लोगों की चीख-पुकार से दहला इलाका

कैसे पेश आया हादसा?

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह दुर्घटना विभागीय लापरवाही का नतीजा है। सड़क धंसने के बाद भी यहां न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे और न ही कोई सुरक्षा अवरोधक (बैरिकेड) खड़े किए गए थे। अगर समय रहते उचित व्यवस्था होती, तो शायद यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। ग्रामीणों ने कहा कि चेतावनी बोर्ड की अनुपस्थिति ने इस स्थान को ‘मौत का जाल’ बना दिया।

हादसों को न्यौता दे रहा NH

ग्रामीणों ने विभाग और प्रशासन से अपील की है कि इस खतरनाक जगह पर तुरंत सुरक्षा व्यवस्था की जाए और लापरवाही की जिम्मेदारी तय कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में इससे भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में बस चला रहा था ड्राइवर, कंडक्टर ने भी पी रखी थी शराब- लोगों ने किए पुलिस के हवाले

भारी बारिश से कई मार्ग बाधित

आपको बता दें कि शनिवार देर रात और रविवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण जिला चंबा में कई मार्ग प्रभावित हो गए हैं। लाहड़ू-नूरपुर मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन से यातायात बंद हो गया है।

झेलनी पड़ रही भारी परेशानी

इसके अलावा चंबा-पठानकोट NH तुनुहट्टी के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया है। इन मार्गों को बहाल करने के लिए NH प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल वाहन चालकों और सवारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट, 7 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

कई जगह हो रहा भूस्खलन

वहीं, चंबा-होली मार्ग भी सुबह सुहागा के पास भूस्खलन के कारण बंद हुआ था, हालांकि इसे बाद में छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि लगातार बारिश और भू-स्खलन के चलते बहाली कार्य चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मशीनरी और श्रमिक लगातार काम कर रहे हैं। फिलहाल चंबा के अन्य मुख्य मार्गों पर यातायात जारी है, मगर प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख