#विविध
April 28, 2025
हिमाचल में लड़की का जागा पाकिस्तानी प्रेम ! उखाड़ फेंके पाक विरोधी पोस्टर; ये बताई वजह
लोगों ने विरोध स्वरूप लगाए थे पाकिस्तान विरोधी पोस्टर
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक लड़की का पाकिस्तान प्रेम देखने को मिला है। यहां जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना के आक्रोश में स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सड़कों और दुकानों पर पाकिस्तान के पोस्टर लगाए थे। यह लड़की अचानक से इन पोस्टरों को उखाड़ने लग पड़ी। जिसके बाद मौके पर काफी बवाल भी हुआ।
दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना से पूरे देश सहित हिमाचल की जनता में खासा गुस्सा है। हर कोई अपने अपने तरीके से रोष प्रकट कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी कुछ लोग रैलियां निकाल रहे हैं तो कुछ सड़कों पर पाकिस्तान के पोस्टर चिपका रहे हैं। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में भी लोग प्रदर्शन कर और पोस्टर चिपका कर अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। लेकिन उनके विरोध को एक लड़की ने उस समय बढ़ा दिया, जब वह सड़कों और दुकानों पर लगे पाकिस्तानी पोस्टरों को उखाड़ने लगी।
दरअसल मामला बीते रोज रविवार को धर्मशाला के कोतवाली बाजार से सामने आया है। कोतवाली बाजार में स्थानीय लोग और व्यापारियों ने पाकिस्तान के विरोध में रैली निकाली थी और आतंकी देश पाकिस्तान लिखे पोस्टर सड़कों और दुकानों के बाहर चिपकाए थे। इसी बीच एक अज्ञात लड़की लोगों द्वारा लगाए इन पोस्टरों को हटाने लगी।
युवती की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग और दुकानदार भड़क गए और युवती से पूछताछ शुरू कर दी। लोगों ने युवती से उसकी पहचान पूछी तो वह उसने इसके बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की। मौके पर तनाव उस समय और ज्यादा बढ़ गया, जब वहां पर उपस्थित महिलाओं ने भी युवती की इस हरकत का विरोध किया और उसे जमकर खरी खोटी सुनाई।
स्थानीय लोगों के अनुसार जब युवती से इन पोस्टरों को हटाने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि उसे यह पोस्टर बुरे लग रहे हैं। जिसके चलते ही वह उन्हंे यहां से हटा रही है। हालांकि जब विवाद काफी बढ़ गया तो युवती ने वही पोस्टर दोबारा सड़क पर चिपका दिए। जिसके बाद लोगों ने युवती को वहां से जाने दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे की हो रही थी होम डिलीवरी, पुलिस ने अरेस्ट किया सैलून चलाने वाला युवक
यह युवती कौन थी और कहां से आई है, इसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि वह खनियारा रोड क्षेत्र की निवासी हो सकती है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग युवती से कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
कोतवाली बाजार के व्यापार मंडल के महासचिव शेखर रॉय ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पहलगाम घटना को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट करते हुए पोस्टर लगाए थे। लेकिन अचानक एक युवती इन पोस्टरों को हटाने लगी। जिस पर लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद युवती ने पोस्टर दोबारा चिपकाए और वहां से निकल गई।