#हादसा

April 28, 2025

हिमाचल: एक ही गांव के तीन दोस्तों ने 7 दिनों के अंदर छोड़ी दुनिया, पूरे इलाके में पसरा मातम

अच्छे दोस्त थे तीनों युवक, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर बढ़ता जा रहा है। इन दिनों सिरमौर जिले के एक गांव में मातम पसरा हुआ है। महज एक हफ्ते के अंदर गांव के तीन युवकों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवा दी है। इन हादसों ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

तीन युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि तीनों युवक अच्छे दोस्त थे। तीनों युवकों की मौत बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हुई है। युवकों की मौत के बाद उनके परिजन और दोस्त गहरे सदमे में हैं। पूरे गांव में माहौल गमगीन है।

यह भी पढ़ें : फिर शिमला आ रहीं हैं राष्ट्रपति मुर्मू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस; यहां जानें आने की वजह

हादसों ने उड़ाई लोगों की नींदें

आपको बता दें कि, कालाअंब-पांवटा साहिब हाईवे पर हादसों ने लोगों की नींदें उड़ा दी हैं। ताजा दर्दनाक हादसा रविवार देर शाम कोलर के समीप हुआ- जहां 22 वर्षीय लोकेश, पुत्र गिरीश, निवासी रामपुर भारापुर ने सड़क पर अपनी जान गंवा दी।

बाइक पर जा रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार, लोकेश अपनी बाइक पर कहीं जा रहा था कि अचानक उसकी बाइक आगे चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद वह संतुलन खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयावह थी कि लोकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब अस्पताल भेजा। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मनरेगा पर संकट गहरा- केंद्र से मजदूरों की दिहाड़ी रुकी, कामकाज ठप

तीन दोस्तों की एक साथ बुझी जिंदगी की लौ

सबसे दुखद बात यह है कि लोकेश ने कुछ ही दिन पहले अपने दो घनिष्ठ मित्रों को भी एक भीषण सड़क दुर्घटना में खोया था। दोनों युवक शम्भुवाला के समीप सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठे थे। अब लोकेश भी उसी रास्ते पर मौत का शिकार हो गया। तीनों युवक न केवल एक ही गांव भारापुर के रहने वाले थे, बल्कि गहरे दोस्त भी थे। इस त्रासदी ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी स्तब्ध हैं और बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन होनहार बच्चों के साथ ऐसा क्यों हुआ।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम

धौलाकुआं क्षेत्र का भारापुर गांव गहरे शोक में डूबा हुआ है। एक सप्ताह के भीतर तीन नौजवानों को खोने के गम से गांववाले उबर नहीं पा रहे हैं। जिन गलियों में कभी युवाओं की चहलकदमी होती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है। परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव की हर आंख नम है। लोग बताते हैं कि लोकेश बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था। ऐसे उसका असमय चले जाना सभी के लिए बहुत बड़ा आघात है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में गर्मी का कहर- इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानिए कब होगी बारिश

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

पांवटा साहिब के DSP मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर अत्यधिक सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

सड़क हादसे बनी चिंता का विषय

गौरतलब है कि हाल ही में ददाहू क्षेत्र में भी एक 23 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हुई थी। अंतिम संस्कार के समय उसके दोस्तों ने उसकी बाइक को गिरी नदी के किनारे खड़ा कर उसे अंतिम विदाई दी थी। अब भारापुर गांव के युवाओं के एक के बाद एक सड़क हादसों का शिकार बनने से पूरे सिरमौर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता गहराने लगी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख