#रोजगार
November 18, 2025
हिमाचल में निकली खुली भर्ती : हर महीने मिलेगी एक लाख रुपये तक सैलरी- जानें सब कुछ
अच्छा-खासा वेतन, कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में कई युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कई युवा ऐसे हैं जो विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, हिमाचल के युवाओं को विदेश में नौकरी पाने का अवसर दिया जा रहा है।
कंपनी द्वारा ये भर्ती जल्द ही जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। यह भर्ती HPSIDC के तत्वावधान में JSDP ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से की जा रही है। इसमें संयुक्त अरब अमीरात में करियाना और भोजन वितरण के लिए डिलीवरी राइडर्स के पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर तक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfoiDSl_aWg2CjYJowbW3rCFEmvxrGqdTErmVTBB2TNIZ8Xfw/viewform आवेदन कर सकते हैं।
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद शर्मा ने दी है।
इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन, कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। चयनित होने वाले युवाओं को 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शेयर हो रहा मासूम गोलू के नाम का स्कैनर, चंदा मांग अपनी जेब भर रहे शातिर
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर कल सुबह 10.00 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-