#रोजगार

February 16, 2025

सुक्खू सरकार 100 से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा

विभिन्न विभागों में नए पद सृजित कर भरने को दी है मंजूरी

शेयर करें:

Govt Job Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। बीते रोज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों में 101 पदों को सृजित करने और भरने की मंजूरी प्रदान की गई है। अब इन विभागों में इन पदों को लेकर अधिसूचनाएं जारी होंगी और प्रदेश के युवाओं का सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म होगा। इसी तरह से नए उपमंडल खोलने और उनमें आवश्यक पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान की गई है।

सरकार अपग्रेड किए विभागों में भरेगी पद

कैबिनेट बैठक में सुक्खू सरकार ने संजौली पुलिस चौकी को पुलिस थाना में अपग्रेड किया है। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 20 पद सृजित कर उन्हें भरा जाएगा। इसी तरह से शिमला जिला के नेरवा में अग्निशमन चौकी खोलने तथा इसमें विभिन्न श्रेणियों के 17 पद सृजित कर उन्हें भरने की मंजूरी प्रदान की है। वहीं राजस्व विभाग में भी तहसीलदार के 9 पद सृजित कर भरे जाएंगे। सोलन जिले के बशील में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित किए कर उन्हें भरने को मंजूरी दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को चेतावनी, कम करों बिजली की दरें, नहीं तो बंद करने पड़ेंगे उद्योग

किन किन विभागों में भरे जाएंगे पद

कैबिनेट बैठक में कोटखाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हाल ही में खोले गए बागी पुलिस चौकी में विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित कर भरने और योजना विभाग में विभिन्न श्रेणियों के तीन पद स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह से कांगड़ा में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया है। बिलासपुर जिले के श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने व आवश्यक पदों को सृजित करने की मंजूरी प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार स्कूटी की टिप्पर से टक्कर, दो थे सवार- एक भी नहीं बच पाया

स्वास्थ्य विभाग में भी होगी भर्ती

सोलन जिले के लोहारघाट में नई उपतहसील खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने को मंजूरी दी गई है। हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय शिमला के विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के 16 स्वीकृत पदों को एसोसिएट प्रोफेसर में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी गई है। कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख कार से बाहर फेंका पैकेट, चिट्टे-चरस समेत 3 हुए अरेस्ट

मंडी जिला के श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में न्यूक्लियर मेडिसन विभाग स्थापित करने का निर्णय। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, न्यूक्लियर मेडिसन टेक्नोलाजिस्ट और रेडिएशन सेफ्टी अधिकारी जैसे पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी दी गई। शिमला जिले के प्रगतिनगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किराए के मकान में रहता था बुजुर्ग, दुकान में पड़ा मिला- थम चुकी थी सांसे

सिरमौर के डॉक्टर वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलाजी विभाग में इम्यूनोहेमेटोलाजी और ब्लड ट्रांसफ्यूज़न विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरने को मंजूरी दी गई है। कोषागार, लेखा एवं लाटरी विभाग में कोषागार अधिकारियों के तीन पद भरने का निर्णय लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख