#हादसा
February 16, 2025
हिमाचल : तेज रफ्तार स्कूटी की टिप्पर से टक्कर, दो थे सवार- एक भी नहीं बच पाया
अपनी लेन को छोड़ गलत लेन में घुसा स्कूटी चालक
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कूटी सड़क पर खड़े टिप्पर से टकरा गई है। इस हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ हए हैं। जबकि, उस पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है।
हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी टिप्पर के अगले हिस्से के नीचे घुस गई थी। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उपमंडल गगरेट के ओयल में पेश आया है। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक करण कुमार बजरी लेकर होशियारपुर जा रहा था। इसी दौरान मवा सिन्धियां से गगरेट के बीच ओयल पेट्रोल पंप के पास वो रुका हुआ था। इसी बीच गगरेट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने टिप्पर को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों स्कूटी सवार स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर स्कूटी चालक ने दम तोड़ दिया। जबकि, दूसरे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे PGI रेफर कर दिया। मगर उसने PGI पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा स्कूटी चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। स्कूटी चालक अपनी लेन छोड़कर गलत लेन में घुसा और सीधे टिप्पर को टक्कर मार दी। मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वासुदा-सूद ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही टिप्पर चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।