#अपराध
February 16, 2025
हिमाचल पुलिस को देख कार से बाहर फेंका पैकेट, चिट्टे-चरस समेत 3 हुए अरेस्ट
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़े चिट्टा तस्कर
शेयर करें:
कुल्लू/मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पुलिस टीम पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते पुलिस आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। ताजा मामले में हिमाचल पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस टीम ने आरोपियों से भारी मात्रा में चरस और चिट्टे की खेप बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पहला मामला कुल्लू जिले से सामने आया है। यहां पर पुलिस चौकी अखाड़ा बाजार की टीम ने गश्त के दौरान कमेटी पार्किंग में एक व्यक्ति को हेरोइन/चिट्टा और चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपी से 2.78 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 11.94 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय महेंद्र सिंह उर्फ लिंगों माम के रूप में हुई है- जो कि कुल्लू के राईल का रहने वाला है।
दूसरा मामला, मंडी जिला के सराज से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने जंजैहली में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ये सफलता स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मिली है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भडवाल-रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास एक कार को खड़े हुए देखा- जो कि काफी देर से वहीं ठहरी हुई थी। कार में दो लोग सवार थे।
ऐसे में ग्रामीणों को उनकी हरकतों पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में सवार दोनों लोगों को दबोच लिया। इसी बीच कार में सवार एक व्यक्ति ने अपने पास रखे पॉलिथीन के पैकेट को बाहर फेंक दिया।
पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत पैकेट को उठाया- जिसमें से 38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जांच में पाया गया कि पॉलिथीन में चिट्टे की मात्रा ज्यादा था। मगर जब आरोपियों ने पैकेट फेंका तो कुछ मात्रा में चिट्टा गिर गया। पुलिस टीम ने दोनों चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खूब हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस टीम सूचना मिलने के 4-5 घंटे बाद मौके पर पहुंची। जिससे ये प्रतीत होता है कि पुलिस टीम इन तस्करों को बचाने की कोशिश कर रही है। मामले को लेकर काफी देर तक पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों में बहस भी हुई। कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ही मामला शांत हुआ।
दोनों ही मामलों की पुष्टि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 21 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुट गई है कि वो यह खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।