#रोजगार

December 19, 2025

हिमाचल में एक साथ 200 पदों पर हो रही भर्ती, वेतन के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं; जानें डिटेल

कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से करेगी युवाओं की भर्ती

शेयर करें:

Job News

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में एक मल्टी नेशनल कंपनी युवाओं की बंपर भर्ती करने जा रही है। कंपनी युवाओं को ना सिर्फ अच्छा वेतन देगी, बल्कि उसके साथ कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएगी। बड़ी बात यह है कि इस नौकरी के लिए युवाओं को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सिर्फ कंपनी साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेगी। इसकी जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई के के प्लेसमैंट अधिकारी ने दी है।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पंजाब की एक कंपनी 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह कंपनी स्वराज इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसएएस नगर) मोहाली की है। कंपनी अप्रेंटिसशिप ट्रेनी फ्रेशर के तौर पर 200 रिक्त पदों को भरेगी। यानी कंपनी में 200 युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

 

यह भी पढ़ें : HRTC बस में थप्पड़ों की बारिश : महिला की टिकट को लेकर भिड़े कंडक्टर-अधिकारी, केस दर्ज

कब होंगे कैंपस इंटरव्यू

स्वराज इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी 200 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। यह साक्षात्कार हिमाचल के मंडी जिला में 22 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार का स्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी होगा। 

कौन से ट्रेड में होगी भर्ती

आईटीआई मंडी के प्लेसमैंट अधिकारी प्रवीण धीमान ने बताया कि स्वराज इंजीनियरिंग लिमिटेड इस कैंपस इंटरव्यू में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, फिटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर और टूल एंड डाई मेकर ट्रेडों के युवाओं का चयन करेगी। कंपनी चयनित उम्मीदवारों को साढ़े 3 वर्ष की अप्रेंटिसशिप अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कैमरे की चमक से दूर रहेंगे पुलिसवाले, मीडिया इंटरव्यू पर भी लगी रोक- नए नियम जारी

मोहाली में मिलेगा कार्यस्थल, आकर्षक मानदेय

चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल एसएएस नगर मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज.09 में रहेगा। कंपनी द्वारा नियुक्त युवाओं को 15,150 रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई और पीएफ की कटौती शामिल होगी। इसके साथ ही कंपनी की ओर से कई अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। जिसमें 

  • दिन में तीन समय का भोजन व चाय
  • सुरक्षा जूते और यूनिफॉर्म
  • सर्दियों के लिए स्टिचिंग अलाउंस
  • स्वास्थ्य सुविधा के तहत ओएचसी (ऑन हेल्थ केयर) की सुविधा

यह भी पढ़ें : कल हिमाचल को बड़ी सौगात देने आ रहे अमित शाह- CM को भी दौरे से आस, यहां होगा कार्यक्रम

इंटरव्यू में आने से पहले रखें ये दस्तावेज तैयार

इच्छुक अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर की सुबह राजकीय आईटीआई मंडी परिसर में समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपने साथ निम्न दस्तावेज अवश्य लाएं:

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों व मार्कशीट की फोटोकॉपी
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • कोविड.19 वैक्सीनेशन ;दोनों डोजद्ध का प्रमाण पत्र
  • बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

यह भी पढ़ें : हिमाचल का बकरा- 95 हजार में बिका : नस्ल देख दंग रहे सभी, खाता है सिर्फ खास चीजें

यह कैंपस इंटरव्यू प्रदेश के उन युवाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में भटक रहे थे। तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को अब घर बैठे ही एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने और भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा। ऐसे में योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मौके का पूरा लाभ उठाएं और निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू में अवश्य शामिल हों।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख