#रोजगार

February 25, 2025

हिमाचल में एक दिन बाद यहां लगेगा रोजगार मेला, सिलेक्ट होने पर 25 हजार तक मिलेगी सैलरी

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है

शेयर करें:

Himachal Jobs

चंबा। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला चंबा में एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन दिया जाएगा।

कब और कहां होंगे साक्षात्कार?

कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, यह साक्षात्कार जिला चंबा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गरनोटा में 27 फरवरी, 2025 गुरुवार को आयोजित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजे ने बूढ़ी मामी को लगाया चूना, पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया पेंशन का पैसा

कितने भरे जाएंगे पद?

यह साक्षात्कार स्वराज डिवीजन प्लाट-3 हिमायूंपुर, जिला मोहाली (पंजाब) से निजी उद्योग द्वारा आयोजित किए जाएंगे। ये साक्षात्कार 100 पदों को भरने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।

क्या रहेगी आयु सीमा?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर सजनी थी बेटी की डोली, वहीं से उठी पिता की अर्थी- सदमे में परिवार

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का ITI 2022 से 2024 पास आउट होना जरूरी है। साक्षात्कार में भाग लेने वाला उम्मीदवार इन ट्रेड में से किसी भी ट्रेड का स्टूडेंट होना चाहिए। जैसे कि-

  • पेंटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • मशीनिस्ट
  • फिटर
  • वेल्डर
  • टर्नर
  • डीजल मैकेनिक
  • कोपा ट्रेड
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल
  • टूल एंड डाई मेकर
  • ट्रेक्टर मैकेनिक
  • ऑटोमोबाइल
  • स्टेनो हिंदी
  • स्टेनो इंगलिश
  • ड्रेस मेकिंग
  • प्लास्टिक प्रोसेसर ऑप्रेटर

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था लाइनमैन, लगा जोर का झटका- थम गई सांसें

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 20 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जैसे कि-

  • सबसिडी पर भोजन
  • मेडिकल इंश्योरेंस
  • जूते
  • यूनिफॉर्म

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस बेच रही महिला पहुंची सलाखों के पीछे, 5 लाख की खेप बरामद

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • ITI डिप्लोमा
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख