#अपराध

February 25, 2025

हिमाचल : भांजे ने बूढ़ी मामी को लगाया चूना, पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया पेंशन का पैसा

साथ ही रह रहा था भांजा, बैंकिंग जानकारी का उठाया फायदा

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल में घटित हुई एक घटना ने रिश्तों पर सवाल खड़े किए है और एक बार फिर यह साबित करती है कि धोखाधड़ी और विश्वासघात कभी भी किसी के भी साथ हो सकता है। राजधानी शिमला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के भांजे ने धोखाधड़ी से उसके बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए।

पेंशन ही डकार गया भांजा

यह राशि पीड़ित महिला की पेंशन की थी - जिसे आरोपी ने अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। घटना के सामने आने के बाद महिला ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके आधार पर ढली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था लाइनमैन, लगा जोर का झटका- थम गई सांसें

भांजे ने बैंकिंग जानकारी का उठाया फायदा

जानकारी के अनुसार, महिला शिमला जिले के जुंगा क्षेत्र की रहने वाली है और उसका भांजा काफी समय से उसके साथ ही रह रहा था। इस दौरान उसने महिला की बैंकिंग जानकारी हासिल कर ली और उसके खाते से साढ़े तीन लाख रुपए चुपके से निकालकर अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

भांजे ने ऐसे लगाया चूना

पीड़िता ने बताया कि यह राशि उनकी पेंशन की थी, जिसे उन्होंने भविष्य के लिए बचाकर रखा था। जब महिला ने अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला कि बड़ी रकम निकाल ली गई थी। इस पर जब उन्होंने अपने भांजे से पूछताछ की, तो उसने सही जवाब देने से बचने की कोशिश की और बात को टालता रहा, जिससे महिला को शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरिए से लदा हुआ ट्रक पलटा, उसी के नीचे फंसा ड्राइवर; मची चीख-पुकार

पुलिस ने मामला दर्ज किया

पीड़िता ने इस धोखाधड़ी की शिकायत ढली थाना पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 314 और 318 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख