#हादसा
February 25, 2025
हिमाचल : ट्रांसफॉर्मर ठीक कर रहा था लाइनमैन, लगा जोर का झटका- थम गई सांसें
अस्पताल पहुंचने से पहले ही लाइनमैन ने तोड़ दिया दम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से दुखद खबर सामने आई है। शोघी क्षेत्र के पनोग गांव में एक लाइनमैन की मौत हो गई है। लाइनमैन की मौत करंट लगने के कारण हुई है। घटना के वक्त लाइनमैन बिजली लाइन की मरम्मत कर रहा था।
बताया जा रहा है कि कल सुबह गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। ऐसे में लाइनमैन अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा। जहां पर ट्रांसफॉर्मर पर काम करते समय लाइनमैन ने जियो स्विच निकाला तो वो करंट की चपेट में गया।
इस हादसे में लाइनमैन बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे तुरंत उपचार के लिए IGMC अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है- जो कि पत्युड़ का रहने वाला था। सुशील बिजली बोर्ड में आउटसोर्स पर लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। सुशील की मौत के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
बिजली बोर्ड जतोग उपमंडल के SDO योगेश कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर हर पहलू की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बीते कल हमीरपुर के सुजानपुर में भी एक बिजली कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गई है। कर्मचारी की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बिजली कर्मचारी फ्यूज लगा रहा था। इसी दौरान वो बिजली के पोल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। दुखद बात तो ये है कि कर्मचारी अभी अविवाहित था और घर पर उसकी शादी की बात चल रही थी।