#रोजगार
August 23, 2025
सुक्खू सरकार का बेरोजगारों से भद्दा मजाक: नोटिफाई की पशु मित्र भर्ती, 5 हजार मिलेगा वेतन; जानें शर्तें
पक्की नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगारों को मिलेगी अस्थायी नौकरी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पशुपालन विभाग में पशु मित्र पॉलिसी 2025 (मल्टी टॉस्क वर्कर) की अधिसूचना जारी कर दी है। यानी अब इन हिमाचल के पशुपालन विभाग में पशु मित्रों की भर्ती की जाएगी। पशु मित्र पॉलिसी में इस भर्ती को लेकर सभी शर्तों को जारी किया गया है। पशु पालन विभाग में क्लास फोर के खाली पदों पर इन पशु मित्रों की भर्ती की जाएगी। सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पशु मित्र बनने वाले युवाओं को हर माह पांच हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्कूल परिसर में मिली महिला की देह, वह भी बिना कपड़ों के; आखिर रात को क्या हुआ?
हालांकि सुक्खू सरकार की यह पशु मित्र पॉलिसी एक तरह से बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक है। सरकार इसे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक कदम बता रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी कह रही है। पांच हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर नियुक्त होने वाले पशु मित्रों के सामने अब यह सवाल है कि आखिर इतने कम पैसे में गुजारा कैसे होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पौंग झील ने उगली देह, हालत इतनी खराब की पहचान करना भी मुश्किल
सरकार की इस पॉलिसी के अनुसार चयनित पशु मित्रों को हर महीने सिर्फ ₹5000 बतौर मानदेय दिया जाएगा। यानी दैनिक मजदूरी के हिसाब से मात्र ₹166 प्रति दिन। वहीं दूसरी ओर मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को भी अब ₹200 से अधिक दिहाड़ी मिलती है। ऐसे में सरकार की यह योजना बेरोजगारों के लिए रोजगार का विकल्प कम, और एक भद्दा मजाक ज्यादा लग रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में फोरलेन प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, स्पीकर बोले राज्य सरकार का अधिकार नहीं
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नियुक्तियां क्लास-4 के रिक्त पदों के स्थान पर की जाएंगी। यानी स्थायी रोजगार की जगह अब अस्थायी मानदेय आधारित नियुक्ति की जा रही है। यह युवाओं को स्थायित्व की बजाय अस्थायित्व की ओर धकेलने जैसा है। इसके तहत नियुक्त होने वाले पशु मित्रों से रोजाना 4 घंटे काम लिया जाएगा] लेकिन उन्हें ना तो नियमित कर्मचारी का दर्जा मिलेगा और ना ही भविष्य में नियमित करने का कोई दावा बनता है।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शादी को लेकर फेसबुक पेज पर जारी की पोस्ट, जानें क्या दिया खास संदेश
इस नीति के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और 10वीं पास होना अनिवार्य है। चयन से पहले उन्हें 25 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी एक मिनट में तय करनी होगी। फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद चयन अकादमिक अंकों और अन्य सामाजिक मानदंडों के आधार पर होगा।
इन तमाम अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी, और उसी के मुताबिक चयन होगा।
पशु मित्रों को रोजाना 4 घंटे काम के बदले महीने में सिर्फ एक छुट्टी मिलेगी। महिलाओं को 180 दिन की मैटरनिटी लीव और मिसकैरेज की स्थिति में 45 दिन का अवकाश दिया जाएगा, लेकिन जब इनका दर्जा ही अस्थायी है, तो ऐसी छुट्टियों का क्या व्यावहारिक लाभ होगा?
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने इस नीति को ग्रामीण पशुपालकों की मदद और पशुधन संवर्धन के लिए बताया है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह नीति स्थायी रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे बेरोजगार युवाओं के साथ एक क्रूर मजाक बनकर सामने आई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिना कपड़ों के मिली थी रिटायर्ड महिला कर्मचारी - अब हुए गंभीर खुलासे
राज्य में हजारों शिक्षित बेरोजगार वर्षों से सरकारी नौकरी की आस में हैं, वहीं सरकार उन्हें क्लास-4 के पदों पर भी स्थायी नौकरी न देकर मामूली मानदेय वाली सेवा दे रही है। पांच हजार रुपये में आज के दौर में ना घर चल सकता है, ना परिवार। पेट्रोल, गैस, राशन, बिजली — हर चीज महंगी हो गई है। ऐसे में यह योजना रोजगार सृजन नहीं, शोषण का नया मॉडल बनती दिख रही है।