#अपराध
August 19, 2025
हिमाचल: स्कूल परिसर में मिली महिला की देह, वह भी बिना कपड़ों के; आखिर रात को क्या हुआ?
स्कूल परिसर में महिला की देह मिलने से मचा हड़कंप, हत्या का मामला दर्ज
शेयर करें:
चुवाड़ी (चंबा)। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते क्राइम के ग्राफ में एक और बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश के चंबा जिला से एक सनसनीखेज मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक महिला का शव मिला है। मृतक महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। बड़ी बात यह है कि महिला का यह शव स्कूल के प्रांगण में मिला है। जिसने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
दरअसल यह मामला चंबा जिले की भटियात उपमंडल के तहत आने वाली कुडनू पंचायत का है। इस पंचायत के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव नग्न अवस्था में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 63 वर्षीय कमला देवी पत्नी मघर सिंह निवासी गांव कुठेड के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शिव भक्तों के लिए बुरी खबर, 11 दिन पहले बंद हुई किन्नर कैलाश यात्रा; जानें कारण
मंगलवार की सुबह गांव के कुछ राहगीर रोज की तरह विद्यालय के पास से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने स्कूल परिसर में एक महिला का शव पड़ा देखा। शव की अवस्था को देखकर लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चुवाड़ी थाना प्रभारी रमन चौधरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्कूल परिसर को घेरकर प्रारंभिक जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड को भी नूरपुर से मौके पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : विपक्ष ने किया मंत्री जगत नेगी का बहिष्कार, 3 बार वॉकाउट...CM सुक्खू बोले-दिशाहीन हैं भाजपा नेता
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक सबूत एकत्रित किए। डॉग स्क्वायड की मदद से यह जानने की कोशिश की गई कि महिला की हत्या कहां हुई और शव को वहां लाकर फेंका गया या नहीं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या यह मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवाओं को बड़ी राहत: पटवारी के 874 पदों पर होगी भर्ती; जानें कब होगी शुरू
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह का अपराध गांव जैसे शांत इलाके में होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: युवक का पहले ग*ला रे*ता, फिर पेट्रोल छिड़क लगा दी तिली... तीन साल बाद लौटा था गांव
थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या की धाराओं के तहत जांच जारी है। पुलिस आसपास के गांवों में भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेजए मोबाइल टावर लोकेशन आदि तकनीकी सबूतों को खंगाला जा रहा है।
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस महिला के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है कि वह आखिरी बार कब और किसके साथ देखी गई थी।