#रोजगार

October 10, 2025

हिमाचल: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 348 पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर हो रही भर्ती

शेयर करें:

Indian Postal Department

शिमला। हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में डाक विभाग में भर्ती निकली है। डाक विभाग ने कुल 348 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (एक्जीक्यूटिव)  के पदों पर की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह भर्ती डाक विभाग की ओर से की जा रही है। यह 348 पद पूरे देश भर के लिए हैं, जबकि हिमाचल के हिस्से में चार पद आए हैं। हालांकि चयनित युवाआंे को दूसरे राज्य में नियुक्ति दी जा सकती है।

कितने पदों पर हो रही भर्ती

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से डाक विभाग 348 ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती कर रहा है।

ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती की ऑनलाइन ओवदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो आगामी 29 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार  पचचइवदसपदमण्बवउ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : करवाचौथ पर सूनी हुई महिला की मांग, दो बच्चों से छिन गया पिता का साया

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में बीए की डिग्री होनी चाहिए

कितनी होनी चाहिए आयुसीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना पहली अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ह भी पढ़ें:  हिमाचल के MNREGA मजदूरों को 31 अक्टूबर तक करना होगा ये काम, नहीं तो हट जाएगा नाम

कैसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के अनुसार होगा या फिर इसके लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों में की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे ज्यादा पद यूपी में 40 भरे जाएंगे। हिमाचल में कुल चार पद भरे जाएंगे।

ह भी पढ़ें: हिमाचल : रामलीला में हनुमान बनता था संतोषी बस का ड्राइवर, उन्हीं के चरणों में ली अंतिम सांस

कैसे करें आवेदन

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वबेसाइट ippbonline.com पर जाएं.
  • होम पेज पर Current Openings सेक्शन में जाएं.
  • यहां Executive पोस्ट के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
  • डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.
  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए IPPB Vacancy 2025 Apply इस लिंक पर क्लिक करें

ह भी पढ़ें: हिमाचल से लापता महिला राजस्थान में मिली, पत्नी को सही-सलामत देख भावुक हुआ पति

कितनी होगी नौकरी

नियुक्ति की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष की होगी। बैंक की व्यावसायिक और सार्वजनिक सेवा आवश्यकताओं के अनुसार, संतोषजनक कार्य प्रदर्शन के आधार पर इस अवधि को प्रत्येक वर्ष की समीक्षा के बाद अधिकतम दो वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। उम्मीदवार आईपीपीबी में स्थायी नियुक्ति (रेगुलराइजेशन) के पात्र नहीं होंगे। कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन हर छह महीने में किया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी का प्रदर्शन लगातार दो बार असंतोषजनक पाया जाता है, तो उन्हें एक महीने का नोटिस देकर पद से मुक्त किया जा सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख