#रोजगार
October 10, 2025
हिमाचल: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 348 पदों पर निकली भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर हो रही भर्ती
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश सहित देश भर में डाक विभाग में भर्ती निकली है। डाक विभाग ने कुल 348 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (एक्जीक्यूटिव) के पदों पर की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह भर्ती डाक विभाग की ओर से की जा रही है। यह 348 पद पूरे देश भर के लिए हैं, जबकि हिमाचल के हिस्से में चार पद आए हैं। हालांकि चयनित युवाआंे को दूसरे राज्य में नियुक्ति दी जा सकती है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से डाक विभाग 348 ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती कर रहा है।
इस भर्ती की ऑनलाइन ओवदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो आगामी 29 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार पचचइवदसपदमण्बवउ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : करवाचौथ पर सूनी हुई महिला की मांग, दो बच्चों से छिन गया पिता का साया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में बीए की डिग्री होनी चाहिए
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना पहली अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के अनुसार होगा या फिर इसके लिए सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों में की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे ज्यादा पद यूपी में 40 भरे जाएंगे। हिमाचल में कुल चार पद भरे जाएंगे।
नियुक्ति की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष की होगी। बैंक की व्यावसायिक और सार्वजनिक सेवा आवश्यकताओं के अनुसार, संतोषजनक कार्य प्रदर्शन के आधार पर इस अवधि को प्रत्येक वर्ष की समीक्षा के बाद अधिकतम दो वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। उम्मीदवार आईपीपीबी में स्थायी नियुक्ति (रेगुलराइजेशन) के पात्र नहीं होंगे। कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन हर छह महीने में किया जाएगा। यदि किसी कर्मचारी का प्रदर्शन लगातार दो बार असंतोषजनक पाया जाता है, तो उन्हें एक महीने का नोटिस देकर पद से मुक्त किया जा सकता है।