#रोजगार
March 19, 2025
हिमाचल में 10वीं पास और ग्रैजुएट्स को नौकरी का सुनहरा मौका, कल होंगे इंटरव्यू
कुल 105 पदों पर होगी भर्ती
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। जिला सोलन में एक विशेष कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में दो नामी कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार में दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं।
यह साक्षात्कार कल यानी 20 मार्च, गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय, सोलन में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी है।
यह साक्षात्कार श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सोलन और हिम टेकनोफोरज लिमिटेड, बद्दी की ओर से आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में कंपनी द्वारा कुल 105 पदों को भरने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। दोनों कंपनियां अलग-अलग रिक्त पदों को भरने के लिए युवाओं का इंटरव्यू लेंगी। जिसमें-
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा-
इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 15 हजार रुपए से ज्यादा मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर कल सुबह 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-