#विविध
March 19, 2025
भिंडरावाला विवाद: SGPC अध्यक्ष ने हिमाचलियों पर मढ़ दी सारी गलती, बोले- झंडे और निशान हमारा हक
इनसे बेअदबी करने वालों पर एक्शन ले सुक्खू सरकार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की HRTC बसों पर हमले और उन पर अलगाववादी जनरैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और झंडे लगाने के मुद्दे पर बुधवार को जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच फोन पर बात हुई। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इन घटनाओं का सारा दोष हिमाचल सरकार पर मढ़कर मामले को और पेचीदा बना दिया है।
हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में कथित सिख विरोधी गतिविधियों के लिए हिमाचल सरकार से कार्रवाई की मांग की है। धामी ने बुधवार को कहा कि सिख श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों के पवित्र धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, लेकिन हिमाचल में कुछ लोग सिखों को निशाना बना रहे हैं।
इन लोगों ने सिख श्रद्धालुओं के वाहनों पर लगे निशान साहिब और पंथक जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले व अन्य सिखों के चित्र और झंडों को फाड़ा है। हिमाचल सरकार को इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सिख तीर्थ यात्रियों के साथ हो रही घटनाओं से स्पष्ट है कि वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। इस मामले पर पंजाब सरकार की चुप्पी भी राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है।
धामी ने कहा कि पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने लोगों का प्रतिनिधित्व करे तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष उनके साथ हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाए।
धामी ने कहा कि यह घटना देशहित में नहीं है। यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि यदि देश की बहु-धार्मिक और बहु-जातीय संस्कृति आज जीवित है, तो यह देश के लिए सिखों की शहादत के कारण ही है। सभी को अपने धर्म के मूल्यों को बनाए रखने और अपने धार्मिक स्थलों पर जाने का पूरा अधिकार है।