#राजनीति
March 19, 2025
भिंडरावाला का झंडा लेकर हिमाचल में उतरे खालिस्तान समर्थक, बोले- वे हमारे आदर्श हैं
सिख जत्थेबंदियों के एकजुट होने पर पुलिस भी मुस्तैद
शेयर करें:
ऊना। खालिस्तान समर्थक जनरैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टरों और झंडे को लेकर विवाद पंजाब से अब हिमाचल तक में एंट्री कर चुका है। बुधवार को ऊना में सिख संगठनों के पदाधिकारी और युवा ऊना के म्युनिसिपल पार्क में इकट्ठा हुए। इस दौरान भिंडरावाला का झंडा लेकर “जो बोले सो निहाल” के जयकारे के बीच सिख युवकों ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को संत की उपाधि देते हुए अपना आइडल बताया।
सिख संगठनों ने हिमाचल और पंजाब में चल रही तनातनी के बीच मंगलवार शाम मोहाली के खरड़ में HRTC हमीरपुर डिपो की बस पर हुए हमले को कुल्लू की घटना का रिएक्शन बताया। हालांकि बाद में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन उससे पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भिंडरावाला की फोटो वाला झंडा उतारने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई।
बुधवार को इस पूरे घटनाक्रम के बीच शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा। म्युनिसिपल पार्क में सिख जत्थेबंदियों के एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भारी संख्या में तैनात कर दिया था। एसपी ऊना राकेश शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है और पुलिस मुस्तैद है।
सिख युवक भिंडरावाला की फोटो वाला झंडा लेकर पार्क में आए थे। उनका कहना था कि कुल्लू जिले में उनके आइडल जरनैल सिंह भिंडरावाला का फोटो वाला झंडा पैरों तले रौंदा गया। इसी का रिएक्शन पंजाब में जगह-जगह देखने को मिल रहा है। जहां सिख कम संख्या में हैं, वहां उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखना दोनों पक्षों की बराबर जिम्मेदारी है।