#रोजगार
November 9, 2025
हिमाचल में होने जा रही बंपर भर्ती, 800 युवाओं को मिलेगी नौकरी, कहीं छूट ना जाए ये मौका
कैंपस साक्षात्कार से होगी युवाओं की भर्ती
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में मेगा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सैंकड़ों पदों पर भर्ती निकाल कर पदों को भरा जाएगा। यह मेगा रोजगार मेला हिमाचल के चंबा जिला में आयोजित किया जाएगा। इस मेगा रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई परिसर में किया जाएगा। जिसकी जानकारी आईटीआई के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर पंचम कुमार ने दी है।
बता दें कि प्रदेश में बेरोजगार की बढ़ती फौज को कम करने में मल्टीनेशनल कंपनियों ने काफी अहम भूमिका निभाई है। निजी कंपनियां समय समय पर रोजगार के अवसर सृजित कर युवाओं को नौकरी प्रदान कर रही हैं। अब ऐसी ही एक मल्टी नेशनल कंपनी हिमाचल में सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित करने वाली है। जिसमें सैंकड़ों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश की मल्टी नेशनल निजी कंपनी सुजुकी मोटर युवाओं को रोजगार का मौका देगी। कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने जा रही है।
चंबा जिला में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी कंपनी सुजुकी मोटर द्वारा किया जाएगा। जिसमें 800 पदों पर युवाओं को नियुक्ति दी जाएगी। यह रोजगार मेला 11 नवंबर 2025 को चंबा जिला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के प्रांगण आयोजित किया जाएगा।
कंपनी के अनुसार इन पदों के लिए युवाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा में 40 प्रतिशत और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोर्स में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंपनी ने आयुसीमा भी निर्धारित की है। कैंपस साक्षात्कार में आने वाले युवाओं की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आईटीआई के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर पंचम कुमार के अनुसार कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में आईटीआई पास युवा हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, मेकेनिक मोटर व्हीकल, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, पेंटर, ट्रैक्टर मेकेनिक, ऑटोमोबाइल, टर्नर, प्लास्टिक प्रोसेसर ऑपरेटर ट्रेड के युवाओं का चयन किया जाएगा।
कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को एक वर्ष के लिए अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा। कंपनी उन्हें 18,400 रुपए मासिक मानदेय देगी। इसके अलावा उन्हें सब्सिडी वाला भोजन, मेडिकल इंश्योरेंस, जूते और यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी।
आईटीआई के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर पंचम कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं को अपने साथ 10वीं और आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर आना होगा। उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे राजकीय आईटीआई के प्रांगण में उपस्थित होना होगा।