#हादसा

November 8, 2025

हिमाचल: 5 साल के मासूम ने खो दिया पिता, घर लौट रहे वकील की कार बस से जा टकराई

बस की टक्कर से कार सवार की मौके पर थमी सांसें, पुलिस का रही जांच

शेयर करें:

Mandi Road Accident

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक बेहद दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यहां घर लौट रहे एक शख्स की कार की हरियाणा रोडवेज की बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही शख्स के घर में कोहराम मच गया। एक झटके में ही एक पांच साल के मासूम के सिर से उसके पिता का साया उठ गया। 

बीती रात घर लौटते समय हुआ हादसा

यह हादसा बीती शुक्रवार की रात को मंडी जिला के नेरचौक में डडौर के पास हुआ है। डडौर के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कार और बस की जोरदार टक्कर में मंडी के युवा अधिवक्ता अंकुश वालिया (37) की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब अंकुश वालिया अपने घर बैहना गांव लौट रहे थे। हादसे ने परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नदी में गिरी सवारियों से भरी बोलेरो, लोगों की चीखें सुन सहमे ग्रामीण- महिलाएं भी थी...

तेज रफ्तार में गलत दिशा से आई कार

पुलिस के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे डडौर के समीप हुई। हरियाणा रोडवेज की दिल्ली डिपो की बस (नंबर HR55GV1060) मनाली से दिल्ली की ओर जा रही थी। बस चालक अब्दुल हमीद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डडौर से लगभग 300-400 मीटर पहले सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार (HP33C-3657) अचानक गलत दिशा में आ गई और बस से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 5 साल तक प्रधान बनने का लड़ा केस, अब सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिली कुर्सी

मौके पर ही थम गई जिंदगी

कार चला रहे अधिवक्ता अंकुश वालिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही बल्ह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया, जहां आज शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अंकुश वालिया मंडी शहर में बतौर अधिवक्ता कार्यरत थे और स्थानीय अदालत में उनकी पहचान एक गंभीर मेहनती और ईमानदार वकील के रूप में थी। उनके निधन की खबर सुनते ही मंडी बार एसोसिएशन और कानूनी बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीत की खुशी में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- रेणुका को 1 करोड़ से सम्मानित करेगी सरकार

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अंकुश अपने पीछे पत्नी, माता-पिता और पांच वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि वे रोज की तरह शुक्रवार को भी अपने काम से लौट रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनका अंतिम सफर होगा। परिजनों ने बताया कि अंकुश अपने बेटे के भविष्य को लेकर कई सपने देख रहे थे] जो अब अधूरे रह गए।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी-खडगे ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष के 6 दावेदारों से पूछा उनका विजन, अब ऐलान बाकी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बल्ह थाना पुलिस ने घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 281 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे और सड़क किनारे सुरक्षा बैरियर लगाए जाएं। डडौर क्षेत्र में लगातार हादसों के चलते लोगों में दहशत है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख