#विविध

November 9, 2025

डिप्टी CM की लाडली ने नहीं लिया एक भी शगुन का लिफाफा, हाथ जोड़ लिया सबका आशीर्वाद

आज की धाम में बुलाए 10 हजार से ज्यादा लोग

शेयर करें:

Deputy CM Mukesh Agnihotri

ऊना। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आज डिप्टी CM ने अपने गृह जिले में आशीर्वादोत्सव नाम से एक कार्यक्रम का आयोजित किया- जिसमें कई दिग्गज लोग शामिल हुए। बेटी को लाल जोड़े में देखकर डिप्टी CM भावुक हो गए।

नहीं लिया शगुन का लिफाफा

वहीं, आयोजन का एक महत्वपूर्ण संदेश उपमुख्यमंत्री द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हमारी बेटी, हमारा बेटा ही है”। उन्होंने परंपरागत शादी समारोहों में चलने वाली “लिफाफा संस्कृति” को समाप्त करने की पहल करते हुए किसी भी अतिथि से शगुन ग्रहण नहीं किया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : बुजुर्ग का मुंह काला कर पहनाई थी जूतों की माला, महिला के खिलाफ केस दर्ज

डेरा ब्यास के प्रमुख का आशीर्वाद

आपको बता दें कि राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने शनिवार को सत्संग केंद्र अमराली में प्रवचनों की अमृतवर्षा करने के बाद हरोली हलके के गोंदपुर जयचंद में आयोजित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री व सचिन शर्मा के आशीर्वादोत्सव में शिरकत की।

संगत की उमड़ी भीड़

बाबा जी के आगमन की सूचना मिलते ही रात से ही संगत का आना शुरू हो गया था और सुबह होते-होते अमराली व आसपास का पूरा इलाका श्रद्धाभाव से सराबोर हो गया। अमराली में सत्संग के दौरान हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिना अनुमति के युवकों ने उठाई पालकी- नाराज हुए देवता, सिखाया सबक

भीड़ को देखते हुए डेरा सेवकों ने आयोजन से पहले ही टाहलीवाल-लालूवाल, टाहलीवाल-अमराली, टाहलीवाल-बीटन व टाहलीवाल-दुलैहड़ सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर पार्किंग प्रबंधन संभाल लिया था।

 

 

 

खुले मैदानों और खाली स्थानों को व्यवस्थित पार्किंग में बदलकर सेवकों ने यह भी सुनिश्चित किया कि श्रद्धालु बिना परेशानी पहुंच सकें। भीड़ बढ़ने के साथ कुछ समय के लिए मार्गों पर जाम की स्थिति भी बनी, लेकिन डेरा ब्यास के सेवकों और हरोली पुलिस की तैनाती ने यातायात को लम्बे समय तक रुकने नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : लिव इन में रह रही युवती पहुंची थाने, पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज- जानें मामला

समारोह में साधारण वातावरण

सत्संग के उपरांत बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों गोंदपुर जयचंद पहुंचे, जहां नवयुगल डॉ. आस्था और सचिन शर्मा ने उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं बाबा जी का स्वागत किया और पारिवारिक समारोह में साधारण और सहज वातावरण रखा गया। समारोह में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिला ऊना के अतिरिक्त पंजाब और अन्य इलाकों से भी प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

 

घर से 500 मीटर दूर सजा पंडाल

ये आयोजन उप मुख्यमंत्री के आवास गोंदपुर जयचंद से करीब 500 मीटर की दूरी पर सजाए गए पंडाल में हुआ। कार्यक्रम के लिए 10 हजार लोगों को न्यौता दिया गया। खास मेहमानों में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति की टैक्सी में सवारी छोड़ने निकली 24 वर्षीय पत्नी, खाई में जा गिरी कार; थमी सांसें

बुलाए गए तीन जिलों के कारीगर 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहाड़ी धाम तैयार की गई। इसके लिए बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी जिलों के रसोइए पहुंचे। तीनों जिलों की धाम बहुत प्रसिद्ध है, ऐसे में तीनों जिलों के मशहूर रसोइयों को ऊना बुलाया गया- जो बेहतरीन धाम तैयार कर सकें।

पंजाब के कारीगर भी पहुंचे ऊना

वहीं कार्यक्रम में पंजाबी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिला। पंजाबी व्यंजनों के लिए भी पंजाब से कारीगरों को बुलाया गया था। गौरतलब है कि जिला ऊना पंजाब से लगता है, यही वजह है कि लोग पंजाबी जायका भी पसंद करते हैं इसलिए पंजाब के कारीगर भी बुलाए गए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख