#रोजगार
January 15, 2025
हिमाचल में दसवीं पास को मिलेगी नौकरी, कल यहां होंगे साक्षात्कार- जानें पूरी डिटेल
दसवीं पास के लिए नौकरी
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। चंबा जिले में एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन दिया जाएगा। साक्षात्कार में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
आपको बता दें कि यह साक्षात्कार निजी कंपनी जेंडोरोईट SR सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिकर एंड पैकर के 100 पदों के लिए आयोजित किए जा रहे है। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी है।
कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यह साक्षात्कार कल से लेकर तीन दिन सुबह 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
यह साक्षात्कार-
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है। साक्षात्कार में 12वीं या उससे अधिक पास युवा भी भाग ले सकते हैं।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को 13,200 रुपए से 17,097 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य भत्ते और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जैसे कि-
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 48 लोगों को दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड से आया न्योता, यहां देखें पूरी लिस्ट
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-
इच्छुक आवेदकों को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करवा होगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है। जैसे कि-