#हादसा
January 15, 2025
हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार
बोलेरो में सवार थे कई लोग
शेयर करें:
रिकॉंगपिओ। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के किन्नौर जिले से सामने आया है। यहां एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बोलेरो में महिलाओं समेत चार लोग सवार थे।
हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिन्हें उपचार के लिए रिकॉंगपिओ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा आज सुबह जिले के स्पीलो में संपर्क मार्ग पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि चालक पवन कुमार अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर
HP27B-1105 लेकर स्पीलो की तरफ जा रहा था। इस दौरान स्पीलो से कुछ ही दूरी पर पवन ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और गाड़ी संपर्क मार्ग से लुढ़कती हुई NH पर गिर गई।
हादसे में बोलेरो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, वाहन चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा वाहन के अंसतुलित होने के कारण पेश आया है।