#अपराध

January 15, 2025

हिमाचल पुलिस की हिट लिस्ट में था तस्कर, घर से नशे की खेप और नकदी के साथ हुआ अरेस्ट

पुलिस को सही मौके का था इंतजार

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की मुहिम चला रखी है। पुलिस द्वारा आए दिन कई लोगों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब हिमाचल के कांगड़ा जिले की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।

निशाने पर था तस्कर

पुलिस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है- जो कि बहुत समय से पुलिस टीम के निशाने पर था। पुलिस टीम इस तस्कर को गिरफ्तार करने की फिराक में थी। पुलिस टीम ने आरोपी को खेप के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला का उजड़ा सुहाग, थाने पहुंच बोली- पति को परेशान कर रहे थे कुछ लोग

घर पर मारा छापा

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने वीरता में आरोपी के घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस टीम को आरोपी के घर से हेरोइन की खेप और नकदी बरामद हुई। साथ ही आरोपी भी आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस टीम ने आरोपी के घर से 14.03 ग्राम हेरोइन और 83,300 रुपए नकदी बरामद की है। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय तिलक राज उर्फ तिलू के रूप में हुई है।

हिट लिस्ट पर था तिलक

मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंकित शर्मा ने बताया कि तस्कर तिलक राज उर्फ तिलू कई दिनों से पुलिस की हिट लिस्ट में था। तिलक के खिलाफ दंगे, हमले और चोट के मामलों से संबंधित 16 मामले हैं। उन्होंने बताया कि तिलक को साल 2023 में 24 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था और वो करीब 40 दिनों तक सलाखों के पीछे रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार

बड़े रैकेट का होगा पर्दाफाश

उन्होंने बताया कि तिलक राज को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा तिलक से पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। उम्मीद है कि तिलक से पूछताछ में नशा तस्करी के किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है।

हिमाचल में बढ़ा रहा नशे का कारोबार

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है- आज नशे के बढ़ते कारोबार की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। राज्य में बढ़ती ड्रग तस्करी और नशे की लत युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। खासकर चरस और सिंथेटिक ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों का उत्पादन और व्यापार बढ़ रहा है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी पहुंच बना चुका है।

 

यह भी पढ़ें : HRTC चालक मामले में DM मंडी की रिपोर्ट पर यूनियन को संदेह, उठाई ये मांग

 

लोगों का कहना है कि युवाओं के बीच बेरोजगारी, मानसिक तनाव और आधुनिक जीवनशैली के दबाव इस समस्या को और बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की कमजोरियां और कानून व्यवस्था की धीमी प्रक्रिया तस्करों को प्रोत्साहित कर रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख