#रोजगार

June 9, 2025

हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

12वीं पास महिलाओं को मिलेगी नौकरी

शेयर करें:

Sujanpur Anganwadi Recruitments

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कार्यालय के तहत आंगबाडी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कई पद भरे जाएंगे। इसके लिए इच्छुक महिलाओं को निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई करना होगा। तय तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कितने भरे जाएंगे पद?

बाल विकास परियोजना के अधीन सुजानपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 6 पद भरे जाएंगे। जिनमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक और आंगनबाड़ी सहायिका के पांच पद शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा इस दिन, शेड्यूल जारी- जानें पूरी डिटेल

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून, सोमवार रखी गई है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूरे दस्तावेजों समेत 30 जून को शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यलय में आवेदन कर सकती हैं। 

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय सुजाानपुर, जिला हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी बाल विकास परियोजना सुजानपुर के अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: एक ही दिन ये दो बड़ी परीक्षाएं, उलझन में पड़े छात्र- कौनसी परीक्षा दें, कौनसी नहीं

कहां भरा जाएंगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद?

बाल विकास परियोजना के अतंर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद यहां भरा जाएगा-

  • ग्राम पंचायत बनाल के घिरथोली केंद्र

कहां भरा जाएगा आंगनबाड़ी सहायिका का पद?

  • बैरी
  • चमियाणा-2
  • बधरियाणा
  • ख्यूंद
  • चमारडी

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तप रहे पहाड़, लू चलने की चेतावनी जारी- जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत

 

क्या रहेगा आयु सीमा?

 

आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा भी तय की गई है। इच्छुक महिलाओं की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। हालांकि, इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वालीं महिला उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! गंदा पानी पीने से किडनी हो रही खराब, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे मरीज- जानें

क्या रखी गई हैं शर्तें?

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, जहां वह आवेदन कर रही है।

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों का चयन अंकों के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया 25 अंकों के आधार पर होगी। जिसमें-

  • शैक्षणिक योग्यता- 10 अंक
  • अनुभवी- 3 अंक
  • दिव्यांगता- (40% या अधिक)- 2 अंक
  • SC/ST/OBC- 2 अंक
  • बालिका आश्रम की प्रवासिनी- 3 अंक
  • एकल नारी- 3 अंक
  • दो बेटियों तक सीमित परिवार की अविवाहित महिला- अंक
  • बेटियों की माता- 2 अंक
  • साक्षात्कार- 3 अंक 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्यास में नहाने गया था बच्चा, तेज बहाव में डूबा; गरीब मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़

क्या लाना होगा साथ?

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार महिलाओं को कुछ दस्तावेज साक्षात्कार वाले दिन साथ लाने होंगे। जैसे कि-

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख