#यूटिलिटी
June 9, 2025
हिमाचल: एक ही दिन ये दो बड़ी परीक्षाएं, उलझन में पड़े छात्र- कौनसी परीक्षा दें, कौनसी नहीं
छात्रों ने की तारीख बदलने की मांग
शेयर करें:
शिमला। जब से खबर आई है कि UGC-Net और HPAS की परीक्षाओं की तारीख एक ही है तब से हिमाचल प्रदेश के छात्र चिंता में आ गए हैं। UGC Net की परीक्षा 25 से 29 जून को होना तय है तो वहीं HPAS की परीक्षा भी 29 जून को होनी है।
25 से 29 जून को UGC-Net की परीक्षा होनी है, लेकिन परीक्षा का आखिरी दिन हिमाचल के छात्रों के लिए परेशानी बन गया है। दरअसल, 29 जून को ही हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं की पहले चरण की परीक्षा भी होनी है। दोनों ही परीक्षाएं छात्रों के लिए अहम हैं, ऐसे में उनका परेशान होना स्वाभाविक है। कमीशन को इसपर विचार करने की जरूरत है।
UGC-Net की परीक्षा पास कर अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी JRF यानि जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी पात्र हो जाते हैं। UGC-Net की परीक्षा में देशभर के लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं। हिमाचल के भी हजारों छात्र ये परीक्षा देते हैं इसी वजह से अगर दोनों परीक्षाएं एक दिन होती हैं तो छात्रों के साथ नाइंसाफी होगी।
HPAS की परीक्षा हिमाचल में प्रशासनिक सेवाओं की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा मानी जाती है। इस परीक्षा को पास कर अभ्यर्थी SDM, BDO जैसे पदों पर तैनात होते हैं। इस लिहाज से ये परीक्षा हिमाचल के छात्रों के लिए बेहद अहम हो जाती है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए छात्र महीनों से तैयारी करते हैं। अगर तारीख में बदलाव नहीं होता है तो उम्मीदवारों को तय करना मुश्किल होगा कि वो किस परीक्षा को प्राथमिकता दें।
शिमला, मंडी, धर्मशाला और ऊना जिलों के कई अभ्यर्थियों ने आयोग से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा की तारीख को लेकर पुनर्विचार करें। छात्रों का कहना है कि कि यूजीसी नेट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इसे स्थगित करना संभव नहीं है। ऐसे में HPAS जैसी राज्य स्तरीय परीक्षा को कुछ दिन आगे-पीछे किया जा सकता है। इससे दोनों के बीच टकराव से बचा जा सकेगा और अधिकतर अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले पाएंगे।