#रोजगार
April 6, 2025
हिमाचल में आठवीं पास युवाओं के लिए नौकरी, 21 हजार तक मिलेगी सैलरी
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के दसवीं फेल व पास युवाओं के लिए काम की खबर है। सूबे के हमीरपुर जिले में एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से मौके पर ही ऑफर लेटर दिया जाएगा।
यह साक्षात्कार 11 अप्रैल, शुक्रवार को सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय सुजानपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी है।
यह साक्षात्कार सुबह 11 बजे मैसर्ज SIS इंडिया लिमिटेड, शाहतलाई बिलासपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। साक्षात्कार में सुरक्षा गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। साक्षात्कार में दसवीं पास या फेल युवा भाग ले सकते हैं। हालांकि, दसवीं पास से अधिक पास युवा भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों का वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच और लंबाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी जरूरी है।
इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 16,500 रुपए से 21 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-