#अपराध

April 6, 2025

हिमाचल : कार में नशा बेचने निकले थे दो यार, ग्राहक के पहुंचने से पहले ही हो गया पुलिस से सामना

भारी मात्रा में चिट्टा और 35 हजार रुपए कैश बरामद

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। अब इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दो चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप और हजारों रुपये नकदी भी बरामद की है। पुलिस टीम ने आरोपियों की कार भी जब्त कर दी है- जिसमें दोनों आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त करने निकले थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचली महिला ने छोटे से बगीचे से की शुरूआत, आज सालाना कमा रही 40 लाख रुपए

कार में बैठे थे दोनों यार

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल जुम्महार क्षेत्र के पास पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम की नजर वहां स्थित एक निजी होम स्टे के पास खड़ी कार पर पड़ी। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दोनों लोगों के चेहरे का रंग उड़ गया।

चिट्टे और कैश समेत अरेस्ट

ऐसे में पुलिस टीम ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को युवकों के कब्जे से 21.91 ग्राम चिट्टा और 35 हजार रुपये कैश बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप और नकदी को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि दोनों किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने रौंदा बुजुर्ग, CCTV फुटेज देख परिजनों के खड़े हुए रौंगटे

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान-

  • मनोज कुमार उर्फ छिंदू निवासी चंबा
  • कर्णवीर सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब

बड़े नेटवर्क का खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए SP अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख