#हादसा

April 6, 2025

हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने रौंदा बुजुर्ग, CCTV फुटेज देख परिजनों के खड़े हुए रौंगटे

सड़क किनारे पैदल चल रहा था बुजुर्ग

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भयानक सड़क हादसा पेश आया है। यहां मैहतपुर बसदेहडा सीमा के साथ लगते नंगल में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार चालक ने बुरी तरह रौंद दिया है।

बुजुर्ग को मिली दर्दनाक मौत

यह दर्दनाक हादसा घटनास्थल पर लगे CCTV में कैद हो गया है। हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हादसे की भयानक वीडियो देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्टाफ नर्सों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू, एक क्लिक में जानिए पूरे डिटेल

CCTV में कैद हुआ हादसा

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग नंगल में सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 79 वर्षीय सोमनाथ के रूप में हुई है- जो कि वास गांव का रहने वाला था। ये हादसा बीते कल दिन-दिहाड़े पेश आया है।

कार चालक ने कुचला बुजुर्ग

मृतक के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी कार चालक की गाड़ी हिमाचल नंबर की थी। आरोपी मैहतपुर बसदेहड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  HPU की संपत्ति हो सकती है कुर्क! विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला

तेज रफ्तारी ने छीन ली जिंदगी

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। CCTV फुटेज से ये स्पष्ट हो रहा कि बुजुर्ग की मौत कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख