#अपराध

February 15, 2025

शिमला की पब्लिक ने इस 'हिमाचली समय रैना' की निकाल दी रेल, पुलिस को भेजी शिकायत

महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों से करता है प्रैंक, अश्लीलता फैलाने का आरोप

शेयर करें:

GURUJI

शिमला। इंडिया गॉट लेटेंट के हालिया एपीसोड पर भारी बवाल के बाद समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया के माफी मांगने के बाद अब एक 'हिमाचली समय रैना' की रेल निकलने वाली है। 'गुरुजी शिमला' नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ शिमला की जनता ने अश्लीलता और महिलाओं, बुजुर्गों से प्रैंक करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अभद्र वीडियो कंटेंट

लोगों का कहना है कि शिमला के रिज मैदान पर यह सोशल मीडिया हैंडल अभद्र तरीके के वीडियो कंटेंट तैयार कर रहा है। कंटेंट बनाने वाले युवक की हरकतें अभद्र हैं और वह बुजुर्गों, माताओं, बहनों और पर्यटकों से प्रैंक कर रहा है। उसके खिलाफ साइबर एक्ट में कार्रवाई की मांग की गई है। 

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू स्वस्थ: आज होगी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र की तारीख होगी तय

सोशल मीडिया पर बदनाम हो रहा है शिमला 

गुरुजी शिमला नाम का सोशल पेज प्रैंक के नाम पर किए गए इस खेल के वीडियो से भरा पड़ा है। पुलिस से शिकायत करने वाले युवक ने लिखा है कि एसपी शिमला और पुलिस से निवेदन है कि आजकल शिमला शहर में गुरुजी शिमला नाम का एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर रिज और आसपास के इलाकों में बेहद अभद्र तरीके से वीडियो बनाता है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सूखे को देख आसमान बरसा: स्नोफॉल से NH 05 बंद, कई जिलों में बादल छाए

पुलिस के पास पहुंची शिकायत

आरोपी युवक इस कंटेंट को सोशल मीडिया पर डालता है, लोग उसकी इस हरकत से परेशान हो रहे हैं। युवक ने लिखा है कि इससे शिमला शहर के अनुशासन और गरिमा को भी ठेस पहुंच रही है। ऐसे में युवक के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। शिमला पुलिस ने युवक की शिकायत पर कहा कि इस मामले में युवक की शिकायत शिमला पुलिस को भेज दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: किराएदार ने लांघी सीमा- पैसें और जेवर ऐंठे, वीडियो बनाया और पति को...

शिमला के आसपास रहता है आरोपी 

रणबीर इलाहाबादिया और समय रैना के बीच विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी। शिमला, सोलन और अन्य इलाकों में प्रैंक के नाम पर महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। शिमला और अन्य इलाकों के लोगों ने शुक्रवार को गुरुजी नाम के पेज का वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस फिलहाल युवक की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि यह शख्स शिमला के आसपास ही रहता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख