#विविध

November 11, 2025

दिल्ली में ब्लास्ट : हाई अलर्ट पर हिमाचल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पुलिस ने बरामद किया 3000 किलोग्राम विस्फोटक

शेयर करें:

Red Fort Delhi Himachal

शिमला। दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके और फरीदाबाद में करीब 3000 किलोग्राम विस्फोटक बरामद होने के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक तिवारी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश जारी किए हैं>

हाई अलर्ट पर हिमाचल

इसके तहत सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है और बाहरी राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। हिमाचल की सीमाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से लगती हैं।

यह भी पढ़ें: रेणुका ठाकुर को गांववालों ने पहनाया चांदी का ताज, मां से गले लग खूब रोई विश्व चैंपियन

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

ऐसे में ऊना, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और कांगड़ा जैसे जिलों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। सीमा चौकियों पर आने वाले वाहनों की रैंडम चेकिंग की जा रही है। साथ ही CCTV नेटवर्क की भी रियल टाइम मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

CID और इंटेलिजेंस विंग भी अलर्ट

DGP तिवारी ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई जाए। रिपोर्टिंग में देरी को गंभीर चूक माना जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने आदेश की कॉपी एडीजी, CID को भी भेजी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गांव की बेटी बनी अफसर, माता-पिता ने खुशी में बांटे लड्डू; मनाया जश्न

निर्देश है कि खुफिया एजेंसी स्थानीय नेटवर्क को सक्रिय करे, संभावित संदिग्ध मूवमेंट पर नजर रखे और इनपुट को तुरंत साझा करे। राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, त्योहार स्थलों, धार्मिक स्थानों और बाजारों में अतिरिक्त तैनाती करने को कहा गया है।

प्रमुख मंदिरों में भी सुरक्षा कड़ी

हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठों और बड़े मंदिरों जैसे-चामुंडा, ज्वालामुखी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और बाबा बाळकनाथ मंदिर में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। मंदिर प्रबंधन को भी चौकसी बढ़ाने और CCTV फुटेज की नियमित जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बकरी चराने वाले युवक को लगी गो*ली- तीन शिकारी अरेस्ट, गाड़ी से मिला...

जनता से भी सतर्कता की अपील

हिमाचल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, बैग, वाहन या छोड़ी गई वस्तु को नजरअंदाज न करें। ऐसी जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि “संदिग्ध सामग्री को छूने या उसके करीब जाने की कोशिश न करें।”

दिल्ली में धमाके की स्थिति

कल शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर लाल किले के पास फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 की पार्किंग में खड़ी एक इको कार में विस्फोट हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि आग ने आसपास खड़ी तीन अन्य कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 24 घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नशा सप्लाई करने निकला 20 साल का युवक अरेस्ट, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

देशभर में सतर्कता बढ़ी

फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं जबकि NIA और NSG की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने इकट्ठा कर रही हैं। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे गंभीर सुरक्षा घटना मानते हुए देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

फरीदाबाद में मिला 3000 किलो विस्फोटक

इसी बीच फरीदाबाद में एक ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने ने सुरक्षा एजेंसियों को और चौकन्ना कर दिया है। जांच एजेंसियों के अनुसार इस विस्फोटक की संभावित सप्लाई नेटवर्क और उद्देश्य का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : आपदा में परिवार खो चुकी नितिका को CM सुक्खू ने दिए 28 लाख : मासूम को देख आंखें हुई नम

इस मामले को भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्य पुलिस ने साफ कहा है कि हिमाचल में एहतियात केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सुरक्षा की प्राथमिकता है। सभी जिलों की पुलिस अपने-अपने स्तर पर लगातार निगरानी और रिपोर्टिंग में लगी हुई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख