#अपराध

November 10, 2025

हिमाचल: नशा सप्लाई करने निकला 20 साल का युवक अरेस्ट, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

आरोपी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

शेयर करें:

Charas kullu

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी चोट की है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि पकड़ा गया नशा तस्कर मात्र 20 साल का युवक है। इस युवक की गिरफ्तारी से एक बात साफ हो गई है कि हिमाचल में अब छोटी उम्र में ही युवक नशे के कारोबार में धंस रहे हैं।

 

पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मणिकर्ण में मिली है। मणिकर्ण पुलिस स्टेशन की टीम ने जय नाला के पुराने पुल के पास गोपनीय सूचना के आधार पर की गई नाकेबंदी के दौरान 537 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

20 साल का युवक अरेस्ट

गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज (20 वर्ष) पुत्र जीत सिंह बहादुर निवासी गांव और डाकघर कसोल तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और लंबे समय से इस क्षेत्र में रह रहा था।

 

यह भी पढ़ें : आपदा में परिवार खो चुकी नितिका को CM सुक्खू ने दिए 28 लाख : मासूम को देख आंखें हुई नम

पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता

मणिकर्ण थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने रविवार देर शाम जय नाला क्षेत्र में विशेष गश्त और नाकेबंदी की थी। इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसके पास से 537 ग्राम चरस  बरामद की गई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में खुल सकते हैं बड़े राज

पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे चरस की यह खेप कहां से मिली और वह इसे कहां सप्लाई करने वाला था। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है। अधिकारियों के अनुसारए इस पूरे नेटवर्क के तार बाहरी राज्यों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक फैले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बकरी चराने वाले युवक को लगी गो*ली- तीन शिकारी अरेस्ट, गाड़ी से मिला...

कुल्लू.मनाली बेल्ट बन रही नशे का अड्डा

पिछले कुछ वर्षों में कुल्लू और मनाली क्षेत्र में नशे के कारोबार ने गहरी जड़ें जमा ली हैं। विदेशी और स्थानीय तस्कर इस क्षेत्र को नशे के व्यापार का सुरक्षित ठिकाना बना चुके हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद नशा माफिया नए-नए तरीकों से युवाओं को जाल में फंसा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

पुलिस सख्त मोड में, अभियान जारी रहेगा

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है। हमारा लक्ष्य केवल छोटे तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को तोड़ना है। मणिकर्ण, कसोल और भुंतर क्षेत्र में विशेष टीमें बनाई गई हैं जो लगातार छापेमारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: 4 साल पूरे होने की खुशी में सुक्खू सरकार देगी बड़े तोहफे -  OPS की आस लगाए बैठे ये कर्मचारी


स्थानीय लोग बोले - सख्त कानून और निगरानी की जरूरत

ग्रामीणों का कहना है कि कसोल-मणिकर्ण क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के बहाने कई बाहरी लोग नशे का कारोबार चला रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सीमा क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी और सीसीटीवी नेटवर्क बढ़ाया जाए ताकि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके। राज्य सरकार और पुलिस भले ही लगातार अभियान चला रही हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि नशा तस्करी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख