#अपराध

November 10, 2025

हिमाचल में बकरी चराने वाले युवक को लगी गो*ली- तीन शिकारी अरेस्ट, गाड़ी से मिला...

बेटे की हालत देख घबरा गए परिजन

शेयर करें:

Rohru Shimla Boy Himachal Police

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोहड़ू उपमंडल में बकरियां चराने गए एक युवक को शिकारियों ने गोली मार दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

जंगल में युवक को लगी गोली

घटना धमवानी के जंगलों में हुई, जहां कड़ीवन गांव का लकी बकरियां चरा रहा था। गोली लगने के बाद युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर हिमाचल सरकार करेगी पैसों की बारिश- करोड़ों में मिलेगी राशि

बकरियां चरा रहा था युवक

पुलिस के अनुसार, गोली रविवार शाम करीब 4:45 बजे चली। घायल युवक के परिजन मीना राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें थिस्सूतराम का फोन आया था, जिसमें बताया गया कि लकी को जंगल में गोली लग गई है।

शिकार करने आए थे तीन

इसके बाद ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और घायल युवक को सुरक्षित बाहर लाए। शिकायत में कहा गया कि उसी समय कुछ शिकारी HP-10-B-8466 नंबर की गाड़ी में जब्ली कैंची की तरफ जाते देखे गए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हुए अक्षय शर्मा, लेह में थी तैनाती- सदमे में परिवार

जंगल में थे शिकारी

संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने इस गाड़ी को रास्ते में रोका। गाड़ी साहिल सपटा पुत्र केशव राम निवासी घासनी चला रहा था। उसके साथ पंकज संग्रेल पुत्र भीम सेन और सुखपाल पुत्र शंकर दास निवासी खलगर मौजूद थे। पूछताछ में यह सामने आया कि वे तीनों शिकार करने जंगल में गए थे।

हथियार और कारतूस बरामद

ग्रामीणों की सूचना पर रोहड़ू पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक डबल बैरल बंदूक, कुछ जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गिरफ्तार युवक बिना अनुमति अवैध शिकार के लिए जंगल गए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 10वीं में नहीं होगा कोई भी छात्र फेल, सरकार ने तैयार किया नया प्लान

पुलिस हिरासत में तीनों शिकारी

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ असलाह अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हथियार कब्जे में लेने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शिकार की घटनाएं बीच-बीच में सामने आती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने घायल लकी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख