#अपराध
November 6, 2025
हिमाचल : ट्रालों को लेकर छिड़ा विवाद, दो सिरफिरे सगे भाइयों ने युवक पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो
पहले किया युवक का पीछा, फिर स्कॉर्पियो से कुचला बेचारा
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है। ताजा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है- जहां पर दो सिरफिरे सगे भाइयों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है।
आपको बता दें कि हत्या का ये मामला शहर के भूपपुर क्षेत्र से सामने आया है। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना से इलाके के लोगों में तनाव फैल गया है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के कलेसर निवासी अशरफ अली (35) पुत्र शेरदीन अपने ट्राले में आई खराबी को ठीक करवाने के लिए कल शाम भूपपुर आया था। इसी दौरान उसे पहले से रंजिश रखने वाले लोग पीछा करते हुए वहां पहुंच गए।
बताया जाता है कि काले रंग की “एप्लाइड फॉर” स्कॉर्पियो में कुर्शीद उर्फ इनाम और उसका भाई आशिक अली पुत्र जाहिद निवासी कलेसर, हरियाणा सवार थे। भूपपुर में जब अशरफ बाइक से उतरा, तो हमलावरों ने गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए उसे टक्कर मारी।
टक्कर से अशरफ सड़क पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसके बाद स्कॉर्पियो सवार युवकों ने गाड़ी को पीछे लिया और जानबूझकर दूसरी बार उस पर चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अशरफ के साथ पीछे से आ रहे अमजद पुत्र मगलू और इशरार पुत्र आरिफ (सफेद स्कॉर्पियो में सवार) ने उसे तुरंत गाड़ी में डाला और पांवटा अस्पताल की ओर रवाना हुए। लेकिन बद्रीपुर ट्रैफिक लाइट पर उनकी नजर फिर उसी काली स्कॉर्पियो पर पड़ी।
इशरार ने गाड़ी के पास जाकर पत्थर फेंका तो हमलावरों ने पलटवार में उस पर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अशरफ व इशरार को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के चलते अशरफ को यमुनानगर रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी ट्रालों के रूट और खनन के हिस्सेदारी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई थी। पुलिस इस घटना को उसी रंजिश का विस्तार मान रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमला व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DSP मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है। यह मामला ट्रालों और खनन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी।
भूपपुर और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि खनन कारोबार की अंदरूनी रंजिशें अब खुलेआम सड़क पर खूनी रूप ले रही हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।