#अपराध

November 6, 2025

हिमाचल के शराब कारोबारी को आया लॉरेंस विश्नोई के भाई का फोन! मांगे 5 करोड़

फोन कॉल के बाद व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है

शेयर करें:

LAWRENCE BISHNOI BUSINESSMAN CALL UNA

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक कारोबारी को लोरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा किया है।

लोरेंस बिश्नोई के भाई ने दी धमकी

हालांकि, अभी तक यह जांच का विषय बना हुआ है कि धमकी देने वाला बदमाश सच में लोरेंस बिश्नोई का भाई है या फिर कोई और लोरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कारोबारी को डराने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल आते-जाते लड़की को परेशान करता था शादीशुदा आदमी, गाड़ी में जबरदस्ती...

कारोबारी से मांगा 5 करोड़

जानकारी के अनुसार, एक शराब कारोबारी को अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई और परिवार को जान से मारने की गंभीर धमकी भी दी गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से कॉल-ट्रेस तथा कॉलर की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायक़ शराब कारोबारी राजीव राणा ने दर्ज करवाई है। मंगलवार शाम उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को हरी बॉक्सर बता कर कहा कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और शाम तक 5 करोड़ रुपये जमा न कराने पर कारोबारी के परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिंदगी की जंग लड़ रही अंजना, बेबस पति की जेब खाली- मां की हालत देख बच्चे परेशान

परिवार को जान से मारने की धमकी

उस कॉलर ने बाद में कारोबारी के परिवार के सदस्यों की कुछ व्यक्तिगत जानकारी भी दी और धमकियां जारी रखीं। कारोबारी ने पुलिस को तुरंत सूचित किया। शिकायत के बाद आरोपी की ओर से एक वॉइस मैसेज भी आया, जिसमें पुलिस को शिकायत करने पर भी जान से मारने की चेतावनी दी गई थी।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा कदम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजय/संजय भाटिया (प्रकाशन में दिए नाम के अनुसार) ने मामले की पुष्टि की और कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल एवं तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से कॉल और नंबर ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही संभावित तरीकों और संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा स्थानीय व आसपास के व्यवसायियों से पूछताछ व सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा।

यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी मां की कृपा से कारोबार में आई बरकत, भक्त ने खुशी में अर्पित की करोड़ों की भेंट

ASP ने स्थानीय व्यापारियों और जनता से भी आश्वासन दिया कि जो भी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की अफरातफरी या बदमाशी की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाया जाएगा।

व्यापारियों में भय का माहौल

घटना की खबर फैलते ही इलाके में व्यापारियों में प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में रंगदारी और धमकियों के कुछ और मामले जिले में आए हैं। इससे पहले भी कुछ मामलों में संदिग्ध शूटरों की गिरफ्तारी और हल्की-फुल्की बरामदगी हुई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि व्यवसायों के लिए यह एक सतत चुनौती बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कीर्तन करते वक्त ट्रॉली के नीचे आया 16 साल का लड़का, मौके पर ही तोड़ दिया दम

पृष्ठभूमि और ठोस कदमों की उम्मीद

पुलिस के अनुसार पिछले कुछ मामलों में पंजाब की संबंधित जांच एजेंसियों के साथ तालमेल भी हुआ है और सीमापार संदिग्धों या अज्ञात नंबरों से की गई रंगदारी की कोशिशों की पड़ताल की जा रही है। ASP ने कहा कि तकनीकी साक्ष्य मिलने पर आरोपियों तक पहुँचना आसान होगा और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

व्यापारी समुदाय से अपील

पुलिस ने व्यापारी समुदाय से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या धमकी की तत्काल सूचना स्थानीय थाने को दें, फोन व मैसेज की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें और किसी स्थिति में भी अकेले प्रतिकार का प्रयास न करें। साथ ही, व्यवसायिक स्थानों पर सीसीटीवी व सुरक्षा के इंतजाम मजबूत रखने की सलाह दी गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख