#अपराध
November 6, 2025
हिमाचल : स्कूल आते-जाते लड़की को परेशान करता था शादीशुदा आदमी, गाड़ी में जबरदस्ती...
थाने में आपस में भिड़े लड़की के घरवाले और दूसरे पक्ष के लोग
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में आए दिन कई बच्चियां, युवतियां और महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। ताजा मामला हिमाचल के मंडी जिले से सामने आया है।
शहर के एक वार्ड में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन कार में बिठाकर ले जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश है।
घटना बुधवार शाम की है, जब मोहल्ले के लोगों ने मौके पर ही आरोपित को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर काफी तनावपूर्ण हालात बन गए और चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, आरोपित पिछले कई दिनों से नाबालिग का पीछा कर रहा था। स्कूल से आते-जाते वह बच्ची को परेशान करता था। मंगलवार को उसने कथित तौर पर नाबालिग का हाथ पकड़कर उसे कार में बैठाने की कोशिश की थी, लेकिन शोर मचने पर वह भाग निकला।
पीड़िता ने यह बात बुधवार सुबह अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिवार ने आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू की। शाम को आरोपित नाबालिग के घर के पास फिर पहुंच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों की भीड़ बढ़ने से माहौल गर्मा गया और आरोपित के साथ हाथापाई हुई। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से उसे छुड़ाकर थाने ले जाया गया।
आरोपित के परिजन और रिश्तेदार भी सूचना मिलते ही थाने पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज करती रही।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता और उसके अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। कानूनी रूप से मामला पॉक्सो अधिनियम, छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास और धमकी देने से जुड़े प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है। इसी बीच आरोपित पक्ष ने भी यह शिकायत दी है कि स्थानीय लोगों ने आरोपित की पिटाई करने के साथ-साथ उस पर तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी विशेष समुदाय (मुस्लिम) का है और करीब दस वर्ष तक विदेश में रह चुका है। वर्तमान में वह सुंदरनगर क्षेत्र में बीज की दुकान संचालित करता है। उसके बारे में यह भी जानकारी मिली है कि वह विवाहित है और उसने दो शादियां की हुई हैं। आरोपी की एक पत्नी बिलासपुर के घुमारवीं से है और दूसरी कश्मरी से है।
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए DSP सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायतें ली गई हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।