#अपराध

December 15, 2025

हिमाचल : फौजी ने घर पर उठाया गलत कदम, 22 दिन पहले ही हुई थी शादी- सदमे में पूरा परिवार

अभी फीका भी नहीं पड़ा था दुल्हन के हाथों की महंदी का रंग

शेयर करें:

KANGRA NEWS

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक परिवार में इस समय मातम पसरा हुआ है। जिस परिवार में अभी महज 22 दिन पहले नई दुल्हन की डोली आई थी- अब उसी घर से आज उनके बेटे की अर्थी उठेगी। शादी के 22 दिन बाद ही युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।

शादी के 22 दिन बाद जवान की मौत

28 वर्षीय युवक भारतीय सेना का जवान था। पिछले महीने परिजनों ने धूमधाम से उसकी शादी की थी। अभी तक दुल्हन के हाथों से महंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था कि उसका सुहाग उजड़ गया है। जवान की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने मासूम पर चढ़ा दी गाड़ी, निकले प्राण- पैदल जा रही थी बेचारी

फंदा लगाकर की आत्महत्या

 

मामला जिला कांगड़ा के डाडासीबा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव उप्पर भलवाल से सामने आया है। यहां भारतीय सेना में कार्यरत एक 28 वर्षीय जवान ने अपने ही घर पर कथित तौर पर कल चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

22 दिन पहले हुई थी शादी

मृतक की पहचान नीरज कुमार (28) पुत्र संजीव कुमार निवासी गांव उप्पर भलवाल के रूप में हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीरज कुमार की शादी को अभी महज करीब 22 दिन ही हुए थे। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, ऐसे में इस घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें : IGMC में बड़ा कांड : जूनियर डॉक्टरों को परेशान कर रहे थे सीनियर- शिकायत करने पर हुए सस्पेंड

सदमे में पूरा परिवार

बताया जा रहा है कि जब परिजनों को घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत नीरज कुमार को फंदे से उतारकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचाया। हालांकि वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही डाडासीबा पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों सहित आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घने कोहरे का अलर्ट, इस दिन शुरू होगी बारिश-बर्फबारी; जानें मौसम अपडेट

पूरे गांव में पसरा मातम

गांव उप्पर भलवाल में जवान की असमय मौत से मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों और परिचितों ने नीरज कुमार को एक शांत स्वभाव और जिम्मेदार युवक बताया है। सेना में कार्यरत जवान द्वारा इस तरह का कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

परिजनों को किस पर शक?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल, जवान की मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता ट्रक चलाकर पाल रहा परिवार, बेटा सेना में बड़ा अफसर बन लौटा घर

क्यों की जवान ने आत्महत्या?

पुलिस टीम द्वारा परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। पुलिस टीम पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर जवान ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस टीम मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख