#विविध
December 15, 2025
हिमाचल में घने कोहरे का अलर्ट, इस दिन शुरू होगी बारिश-बर्फबारी; जानें मौसम अपडेट
कई इलाकों में माइनस पहुंचा तापमान, बढ़ी ठंड
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की चेतावनी के बीच रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रूप से साफ बना रहा। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने और मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने मंडी और बिलासपुर जिलों के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को राजधानी शिमला में दिनभर मौसम साफ रहा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिली।
वहीं, कुल्लू और मनाली क्षेत्र में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, लेकिन किसी भी तरह की वर्षा या बर्फबारी नहीं हुई। इसके विपरीत मैदानी इलाकों में कोहरे का असर साफ तौर पर देखा गया। बिलासपुर में घना कोहरा छाने से सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो गई, जबकि मंडी जिले में हल्का कोहरा दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आज और कल दिसंबर को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति और गंभीर हो सकती है। विशेष रूप से बिलासपुर में भाखड़ा बांध के जलाशय से सटे इलाकों तथा मंडी के बल्ह क्षेत्र में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, ताकि लोग समय रहते सावधानी बरत सकें।
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर से प्रदेश में एक नया, हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल किसी बड़े मौसमीय व्यवधान के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा।
20 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। इसके बाद सप्ताह के शेष दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने वाहन चालकों, विशेषकर सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए लोगों से धीमी गति से वाहन चलाने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।